जवान रहेगा तंदुरुस्त तो पुलिसिंग रहेगी दुरुस्त, SSP डॉ. मंजूनाथ टीसी की मौजूदगी में पुलिस लाइन नैनीताल में दमदार साप्ताहिक परेड — जवानों में दिखा जबरदस्त अनुशासन और जोश।

ख़बर शेयर करें -

जवान रहेगा तंदुरुस्त तो पुलिसिंग रहेगी दुरुस्त, SSP डॉ. मंजूनाथ टीसी की मौजूदगी में पुलिस लाइन नैनीताल में दमदार साप्ताहिक परेड — जवानों में दिखा जबरदस्त अनुशासन और जोश।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, 14 नवंबर 2025।
जनपद नैनीताल में आज शुक्रवार को आयोजित साप्ताहिक परेड में SSP डॉ. मंजूनाथ टीसी स्वयं पुलिस लाइन पहुँचे। उन्होंने परेड की सलामी ली और जवानों की ड्रिल, टर्नआउट, फिटनेस तथा वेपन हैंडलिंग का गहन निरीक्षण किया। परेड में शामिल जवानों की फुर्ती, अनुशासन और जोश देखते ही बन रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  *भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच SSP डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने उत्कृष्ट सेवा हेतु 53 अधिकारी-कर्मचारी किए सम्मानित* *नैनीताल पुलिस की दिव्य रैतिक परेड बनी आकर्षण का केंद्र*

ड्रिल और फिटनेस की हुई विशेष जांच

SSP ने टोलीवार ड्रिल कराते हुए जवानों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए प्रोत्साहित किया। मार्च पास्ट, दौड़ चाल, तेज चाल, स्क्वाड ड्रिल के माध्यम से जवानों की फिटनेस का परीक्षण किया गया।

वेपन हैंडलिंग पर विशेष जोर

निरीक्षण के दौरान SSP डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कहा कि—
“शस्त्र जवानों का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए वेपन हैंडलिंग में दक्षता आवश्यक है।”
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी थानों/चौकियों में हर मंगलवार परेड टाइम पर वेपन प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से कराया जाए। साथ ही क्षेत्राधिकारी और पुलिस अधीक्षक को औचक निरीक्षण करने के आदेश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित भारत–2047’ विज़न को साकार करने में हडको बनेगा उत्तराखंड का मजबूत साझेदार।

मैस और एमटी शाखा का भी निरीक्षण

परेड के बाद SSP ने पुलिस लाइन के

  • भोजनालय

  • एमटी शाखा

  • विभिन्न मदों

का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं भोजन का स्वाद लेकर गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा पुलिस वाहनों की स्थिति देख कर आवश्यक कमियाँ जल्द दुरुस्त करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  डिजिटल क्रॉप सर्वे से बदलेगी खेती की तस्वीर, ग्रामीणों को किया गया जागरूक।

वरिष्ठ अधिकारियों की पूर्ण मौजूदगी

परेड में एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, पुलिस उपाधीक्षक नितिन लोहनी, दीपशिखा अग्रवाल, सुमित पांडे, अमित कुमार, प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह सहित थाना-चौकी प्रभारी, ट्रैफिक, CPU और अन्य शाखाओं के सभी अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।