गौचर मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर का संवाहक, स्थानीय अर्थव्यवस्था को देता है मजबूती: मुख्यमंत्री धामी।

गौचर मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर का संवाहक, स्थानीय अर्थव्यवस्था को देता है मजबूती: मुख्यमंत्री धामी।
ख़बर शेयर करें -

गौचर मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर का संवाहक, स्थानीय अर्थव्यवस्था को देता है मजबूती: मुख्यमंत्री धामी।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को 73वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले का शुभारंभ किया। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गौचर मेला उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक है। यह न केवल परंपराओं को संजोए रखने का माध्यम है, बल्कि स्थानीय आर्थिकी को मजबूती देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित करने के साथ ही लोकल फॉर वोकल और मेड इन इंडिया जैसे अभियानों से स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान मिल रही है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं और नीतियों का लाभ उत्तराखंड को भी तेजी से मिल रहा है, जिससे राज्य सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर है।

यह भी पढ़ें 👉  Quick & Smart Response: नैनीताल पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की कमर तोड़ी — रेस्क्यू ऑपरेशन सफलडा, यल–112 कॉल के बाद चौतरफा नाकाबंदी, 08 अपहरणकर्ता हिरासत में, “अपराध करने वाले हर हाल में जाएंगे जेल” — एसएसपी नैनीताल।

उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद हमारी मातृशक्ति द्वारा निर्मित उत्पाद आज बहुराष्ट्रीय कंपनियों को भी टक्कर दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने स्वदेशी अपनाने की अपील करते हुए कहा कि स्थानीय वस्तुओं को बढ़ावा देना आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार के प्रयासों से उत्तराखंड अब फिल्म शूटिंग और वेडिंग डेस्टिनेशन की पहली पसंद बनता जा रहा है।

मुख्यमंत्री की घोषणाएँ

मुख्यमंत्री धामी ने गौचर में पिथौरागढ़ की तर्ज पर 18-सीटर हेलीसेवा शुरू करने की घोषणा की।
साथ ही उन्होंने—

  • नगर क्षेत्र के चार प्रमुख स्थलों पर पार्किंग सुविधाओं का विकास,

  • साकेत नगर – रघुनाथ मंदिर – चटवापीपल मोटर मार्ग का निर्माण,

  • गौचर में स्टेडियम निर्माण के लिए स्वीकृत धनराशि के बाद जल्द कार्य आरंभ करने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत का कड़ा एक्शन — सड़क दुर्घटनाओं और स्कूल वैन नियम उल्लंघन पर अधिकारियों को नोटिस।

सम्मान समारोह

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट कार्य के लिए वरिष्ठ पत्रकार हरीश मैखुरी को गोविन्द प्रसाद नौटियाल पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया।
वहीं शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए वरिष्ठ साहित्यकार व शिक्षाविद डॉ. नंद किशोर हटवाल को पंडित महेशानंद नौटियाल शिक्षा एवं साहित्य प्रसार सम्मान से सम्मानित किया गया।

मेले की गतिविधियाँ

पहले दिन ईष्ट रावल देवता की पूजा के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। स्कूली विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी निकाली, इसके बाद झंडारोहण कर मार्चपास की सलामी ली गई।
मुख्य मेला द्वार से चटवापीपल पुल तक क्रॉस-कंट्री दौड़ आयोजित की गई।
खेल मैदान में बालक एवं बालिकाओं की दौड़, नेहरू चित्रकला प्रतियोगिता, शिशु प्रदर्शनी और शिक्षण संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आकर्षण का केंद्र रहीं।
शाम को प्रसिद्ध लोकगायिका डॉ. पम्मी नवल द्वारा जागर संध्या की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।
पारंपरिक पहाड़ी संस्कृति से सजा भव्य पंडाल भी मेले में विशेष आकर्षण बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा गया सम्मान — राज्य को पाँच प्रमुख सुधार श्रेणियों में मिली सर्वोच्च उपलब्धि।

उपस्थित जनप्रतिनिधि

इस अवसर पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, राज्य मंत्री हरक सिंह नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।