अपराध चाहे कितना गहरा… नैनीताल पुलिस का शिकंजा उससे भी सख़्त🔥 पुलिस कप्तान डॉ. मन्जूनाथ टी. के निर्देशन में रामनगर की 02 सनसनीखेज हत्याओं का पर्दाफाश — 03 आरोपी गिरफ्तार।

डबल मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा — तीन आरोपी गिरफ्तार, दो हत्याएं 48 घंटे में सुलझीं।
ख़बर शेयर करें -

अपराध चाहे कितना गहरा… नैनीताल पुलिस का शिकंजा उससे भी सख़्त🔥 पुलिस कप्तान डॉ. मन्जूनाथ टी. के निर्देशन में रामनगर की 02 सनसनीखेज हत्याओं का पर्दाफाश — 03 आरोपी गिरफ्तार।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मन्जूनाथ टी.सी. के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रामनगर कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों हुई दो सनसनीखेज हत्याओं का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने सभी अधिकारियों को आपराधिक घटनाओं का शीघ्र अनावरण करने के स्पष्ट निर्देश दिए थे, जिसके बाद पुलिस टीमों ने प्रोफेशनल पुलिसिंग का परिचय देते हुए दोनों मामलों का पर्दाफाश किया।


पहला मामला: अवैध संबंध के चलते पत्नी की हत्या — पति गिरफ्तार

घटना:
दिनांक 11 नवंबर 2025 को वादिनी सुनीता देवी, निवासी बिजनौर, ने कोतवाली रामनगर में तहरीर दी कि उनकी पोती प्रीति की उसके पति अक्षय कुमार ने गला दबाकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  जवान रहेगा तंदुरुस्त तो पुलिसिंग रहेगी दुरुस्त, SSP डॉ. मंजूनाथ टीसी की मौजूदगी में पुलिस लाइन नैनीताल में दमदार साप्ताहिक परेड — जवानों में दिखा जबरदस्त अनुशासन और जोश।

मामला दर्ज:
एफआईआर संख्या 399/25, धारा 103(1) BNS, कोतवाली रामनगर।

पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस टीम ने सुरागरसी कर आरोपी अक्षय कुमार को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में उसने अवैध संबंधों के कारण पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार की।

गिरफ्तार आरोपी:

  • अक्षय कुमार, पुत्र भुवन चन्द्र, निवासी छतरी चौराहा, काशीपुर, ऊधम सिंह नगर।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर केंद्रीय विद्यालय भीमताल में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित।

पुलिस टीम:

  1. प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार

  2. का० नि० महेन्द्र प्रसाद

  3. उ०नि० धर्मेन्द्र कुमार

  4. का० शुभम शर्मा


दूसरा मामला: पिता की हत्या — जमीनी विवाद में दो सगे बेटे गिरफ्तार

घटना:
दिनांक 13 नवंबर 2025 को रियाज, निवासी फौजी कॉलोनी रामनगर, ने कोतवाली में तहरीर दी कि रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पिता सलीम अली की हत्या कर दी।

मामला दर्ज:
एफआईआर संख्या 401/25, धारा 103(1) BNS, कोतवाली रामनगर।

पुलिस की कार्रवाई:
गठित टीम ने जांच की और घटना में संलिप्त मृतक के दो बेटों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. नईम, पुत्र शेर अली

  2. नाजिम, पुत्र शेर अली
    दोनों निवासी ग्राम महेशपुर, थाना भगतपुर टांडा, मुरादाबाद (उ.प्र.)।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर पीएनजी कॉलेज रामनगर में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित।

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि जमीनी विवाद के चलते उन्होंने पिता की हत्या की।
उनकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त डंडा बरामद किया गया।

पुलिस टीम:

  1. प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार

  2. व० उ०नि० मौ० यूनुस

  3. व० उ०नि० महेन्द्र प्रसाद

  4. उ०नि० तारा राणा

  5. उ०नि० सोमेन्द्र सिंह

  6. एचसी तालिब हुसैन

  7. का० महबूब आलम


एसएसपी नैनीताल ने टीम की प्रशंसा की

दोनों गंभीर मामलों का त्वरित अनावरण पुलिस की सक्रियता और प्रोफेशनल कार्यप्रणाली को दर्शाता है। आरोपी न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जा रहे हैं।

— मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस