“कानून तोड़ने की भूल की तो सीधे सलाखों के पीछे भेजे जाओगे” — SSP डॉ. मंजूनाथ टीसी, उपद्रवियों पर कसा शिकंजा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस-PAC और अतिरिक्त बल तैनात।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी। शहर में एक नवजात पशु का सिर मिलने की सूचना के बाद फैले तनाव पर पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के कड़े निर्देश पर पुलिस टीमों ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित करते हुए पूरे मामले की गहन जांच की।
CCTV फुटेज में सच आया सामने
तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आसपास के सभी CCTV कैमरों की जांच की, जिसमें स्पष्ट हुआ कि एक कुत्ता जंगल की ओर से अंग को उठा लाता हुआ दिखाई दिया।
स्थानीय स्तर पर की गई जांच में भी यही संकेत मिले कि जंगल में किसी पशु के ब्याने के बाद अवशेष बाहर आए।
पुष्ट तथ्यों की जानकारी संबंधित सामाजिक संगठनों को भी दी गई, जिसके बाद तनाव की स्थिति शांत होने लगी।
पुलिस ने अवशेष को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया है, साथ ही अज्ञात के विरुद्ध शक के आधार पर तहरीर देते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कुछ तत्वों ने किया उपद्रव — पुलिस सख्त रुख में
तथ्यों के स्पष्ट हो जाने के बावजूद शहर के कुछ हिस्सों में असामाजिक तत्वों ने भीड़ इकट्ठा कर अनावश्यक उपद्रव और तोड़फोड़ की।
पुलिस ने ऐसे उपद्रवियों का चिन्हीकरण शुरू कर दिया है और सुसंगत धाराओं में कठोर कार्रवाई की तैयारी है।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात
नगर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए—
-
04 क्षेत्राधिकारी (CO)
-
सभी थानाध्यक्ष
-
पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व PAC
को तैनात किया गया है।
PHQ और रेंज से अतिरिक्त पुलिस बल भी प्राप्त कर क्षेत्र में तैनात किया जा रहा है। आवश्यकता अनुसार पैरामिलिट्री फोर्स की मांग भी भेजी गई है।
पुलिस का स्पष्ट संदेश—उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा
-
शहर में किसी भी उपद्रवी को देखा गया तो तुरंत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
-
अभिसूचना तंत्र सक्रिय है और लगातार वीडियोग्राफी कर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।
-
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम भी अलर्ट पर है—भड़काऊ पोस्ट/कमेंट करने वालों पर भी कार्रवाई तय है।
आमजन से अपील
नैनीताल पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने, संयम बरतने और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

























