जिलाधिकारी ने स्वच्छता, शीतकालीन व्यवस्था, अवैध अतिक्रमण व खनन पर सख्त निर्देश दिए।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी/नैनीताल, 20 नवंबर 2025।
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने गुरुवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में स्वच्छता अभियान, शीतकालीन तैयारी, अवैध अतिक्रमण, अवैध खनन रोकथाम और होम स्टे संचालन की समीक्षा बैठक लेते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए। डीएम ने स्पष्ट किया कि जिले के सभी प्रवेश द्वारों, झीलों के किनारों और सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा दिखाई देने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
स्वच्छता पर सख्त रवैया
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नगर निकाय स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग सुनिश्चित करें। नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी रोज़ाना एक वार्ड का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था की पुष्टि करेंगे।
उन्होंने निर्देश दिया कि—
-
लापरवाह सफाई निरीक्षक/पर्यावरण मित्र पर तत्काल कार्रवाई हो
-
आवश्यक उपकरण, मास्क, ग्लव्ज़, बूट हर सफाई कर्मचारी को उपलब्ध हों
-
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और कूड़ा निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाए
शीतकालीन व्यवस्थाएँ दुरुस्त हों
डीएम ने ठंड बढ़ने की संभावना को देखते हुए कहा कि—
-
सभी रैन बसेरों में बिस्तर, शौचालय, रोशनी, हीटर की व्यवस्था दुरुस्त हो
-
ज़रूरत के अनुसार अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए
-
निराश्रितों को कंबल वितरण सुनिश्चित किया जाए
अतिक्रमण हटाने का आदेश
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों, नगर आयुक्त और नगर निकायों को निर्देश दिया कि—
-
टीम बनाकर नगरीय क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण की पहचान कर उसे तुरंत हटाएं
-
फुटपाथ, नालियों और सड़कों पर कब्जा किसी भी स्थिति में बरदाश्त नहीं होगा
-
हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण प्रभावित क्षेत्रों से अतिक्रमण तत्काल हटे
अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस
जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन की शिकायतें बिल्कुल नहीं आनी चाहिए। सभी उपजिलाधिकारी और खान अधिकारी नियमित छापेमारी कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।
होम स्टे पर कार्रवाई और पर्यटन को बढ़ावा
बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि—
-
नियमों के विरुद्ध संचालित होम स्टे की पहचान कर उनके पंजीकरण निरस्त किए जाएं
-
होम स्टे में स्थानीय संस्कृति और उत्पादों का प्रदर्शन अनिवार्य किया जाए
-
शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित किया जाए और नए वेडिंग डेस्टिनेशन विकसित किए जाएँ
रामनगर स्लॉटर हाउस पर रिपोर्ट तलब
जिलाधिकारी ने रामनगर स्लॉटर हाउस की व्यवस्थाओं पर उपजिलाधिकारी रामनगर से तत्काल रिपोर्ट मांगी और आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक राय, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, नगर आयुक्त परितोष वर्मा, सभी उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

























