जमरानी बांध परियोजना को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश, विलम्ब पर कंपनी पर लगेगी पेनल्टी — सांसद अजय भट्ट।

ख़बर शेयर करें -

जमरानी बांध परियोजना को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश, विलम्ब पर कंपनी पर लगेगी पेनल्टी — सांसद अजय भट्ट।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

सांसद अजय भट्ट ने शुक्रवार देर सांय सर्किट हाउस सभागार में आयोजित बैठक में जमरानी बांध परियोजना की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनहित से जुड़ी महत्वाकांक्षी ड्रीम परियोजना को निर्धारित समयसीमा के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की अनावश्यक देरी स्वीकार नहीं होगी और प्रगति धीमी मिलने पर संबंधित कंपनी पर नियमों के तहत पेनल्टी लगाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  डायल 112 पर झूठी फायरिंग की सूचना देना पड़ा भारी, भीमताल पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर की कार्रवाई।

सांसद भट्ट ने भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी मुआवजाधारी उपलब्ध हैं, उन्हें तत्काल भुगतान किया जाए तथा जिनका भुगतान लंबित है, उनका धन सुरक्षित रखा जाए ताकि उपलब्धता होने पर तुरंत भुगतान सुनिश्चित किया जा सके।

उन्होंने परियोजना से जुड़े अधिकारियों को निर्माण गुणवत्ता, पारदर्शिता और नियमित मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

बैठक में महाप्रबंधक महेश कुमार खरे ने बताया कि

  • डाइवर्जन टनलों का कार्य तेजी से प्रगति पर है तथा गौलानदी में 26 मीटर व 9 मीटर ऊँचे कॉफर डैम का निर्माण प्रारम्भ कर दिया गया है।

  • डाइवर्जन का कार्य जून 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा, जिससे अगले मानसून में नदी का बहाव टनल के माध्यम से संचालित किया जा सकेगा।

  • मुख्य बांध निर्माण कार्य त्वरित गति से चल रहा है।

  • परियोजना के आवासीय कॉलोनियों एवं कार्यालयों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है।

  • बरेली, रामपुर, उधमसिंहनगर व नैनीताल जिलों को पानी उपलब्ध कराने हेतु नहरों के पुनर्निर्माण/जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है, जिसमें अब तक 8 किमी कार्य पूरा किया जा चुका है। लक्ष्य जुलाई 2027 तक सभी नहरों को पूर्ण करना है।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम यात्रा रूट पर विशेष डायवर्जन, शटल सेवा से कराए जाएंगे दर्शन।

डूब क्षेत्र के 1297 प्रभावितों में से 1100 को लगभग 406 करोड़ रुपये का मुआवजा वितरित किया जा चुका है।
प्रभावितों के पुनर्वास हेतु प्राग फार्म में कॉलोनी विकसित करने का कार्य भी प्रगति पर है।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ उमड़ा सैलाब—51 लाख श्रद्धालु पहुंचे धाम

बैठक में अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी, उपमहाप्रबंधक पीआईयू ललित कुमार, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, परियोजना प्रबंधक अजय पंत, शाह नवाज, उपराजस्व अधिकारी चन्द्र शेखर, सहायक परियोजना प्रबंधक संजय तिवारी एवं इमरान उपस्थित रहे।