अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर हल्द्वानी में मेला, मत्स्यपालकों को मिली अनुदान राशि।

ख़बर शेयर करें -

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर हल्द्वानी में मेला, मत्स्यपालकों को मिली अनुदान राशि।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में एम०बी० इन्टर कालेज मैदान, हल्द्वानी आयोजित सहकारिता मेले में दिनांक 28 नवम्बर, 2025 को मुख्य अतिथि के रूप में नैनीताल जिला सहकारी बैंक लि०, हल्द्वानी के निवर्तमान अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी, विशिष्ट अतिथि जिला संयोजक सहकारिता रविन्द्र सिंह रैंकुनी के साथ ही गणमान्य अतिथि दीवान सम्भल, कपिल रावत, प्रकाश बेलवाल, पंकज सुयाल एवं किरन नेगी, पूर्व संचालक डीसीबी नैनीताल उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  UPNL कर्मचारियों के हित में सरकार का ऐतिहासिक निर्णय, समान वेतन का मार्ग साफ

 

 

 

 

 

 

मुख्य अतिथि द्वारा मेले में मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुलदीप सिंह को 3.75 लाख रू0, हल्द्वानी के ललित कुमार को तालाब निर्माण हेतु 1.00 लाख रू० एवं जमुना दत्त को 50 हजार की अनुदान राशि के चैक वितरित किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता मेले में महिला शक्ति का प्रदर्शन, किसानों को मिला नया मंच।

 

 

 

मेले में विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नैनीताल पर्यटन पर निबन्ध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य प्रतियोगिता एवं गायन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया। सहकारिता विभाग के जिला सहायक निबन्धक दान सिंह नपलच्याल, जीएम रैना एवं अन्य अधिकारीगणों के द्वारा मेले में उपस्थित समस्त लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।