SSP नैनीताल का नशा तस्करों पर करारा वार—हल्द्वानी में XUV700 से 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

ख़बर शेयर करें -

SSP नैनीताल का नशा तस्करों पर करारा वार—हल्द्वानी में XUV700 से 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

SSP NAINITAL डॉ. मंजूनाथ टीसी का नशा तस्करों पर करारा वार

हल्द्वानी पुलिस ने XUV 700 से अवैध लग्जरी अंग्रेजी शराब की तस्करी करते एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

लाखों की 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, वाहन सीज

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन–2025 के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और प्रभावी बनाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” बना जनसेवा का सशक्त माध्यम, 3.22 लाख से अधिक नागरिकों को मिला सीधा लाभ।

इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी श्री मनोज कत्याल के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी कोतवाली हल्द्वानी  रोहिताश सागर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी भोटियापड़ाव उ0नि0 अनिल कुमार एवं उनकी टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्र–राज्य समन्वय से उत्तराखंड बनेगा जल प्रबंधन में मॉडल राज्य: मुख्यमंत्री धामी

 

 

 

चेकिंग के दौरान लग्जरी वाहन XUV700 (UK-04AJ-7676) की तलाशी में एक तस्कर को 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है तथा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में गायत्री परिवार के शताब्दी समारोह का शुभारंभ, मुख्यमंत्री धामी व केंद्रीय मंत्री शेखावत हुए शामिल।

सिमरन प्रीत उम्र: 36 वर्ष, पिता- परविंदर सिंह
निवासी- गोविंदपुरा सुभाषनगर, हल्द्वानी

अभियुक्त बाइक मैकेनिक शॉप चलाता है, अवैध शराब हरियाणा से हल्द्वानी लेकर आया था।

📦 बरामदगी
* Red Label- 10 पेटी
* Jameson – 05 पेटी
* Ballantine’s- 05 पेटी
* Blonde – 05 पेटी

➡️ कुल: 25 पेटी अवैध शराब
➡️ अनुमानित कीमत: ₹6,00000/-

वाहन: XUV700 (UK-04AJ-7676)

पुलिस टीम
1. उ0नि0 अनिल कुमार, चौकी प्रभारी भोटियापड़ाव
2. उ0नि0 रेनू सिंह
3. कानि0 दिनेश नगरकोटी