रामनगर में बड़ा GST एक्शन: आभूषण व्यापारी से 3 करोड़ की अघोषित बिक्री का भंडाफोड, होटल, रिसॉर्ट व व्यापारियों से करोड़ों की रिकवरी।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर में बड़ा GST एक्शन: आभूषण व्यापारी से 3 करोड़ की अघोषित बिक्री का भंडाफोड, होटल, रिसॉर्ट व व्यापारियों से करोड़ों की रिकवरी।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर, 29 नवंबर 2026।
राज्य कर भवन, छोई, रामनगर में आज सहायक आयुक्त राज्य कर अनिल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि आयुक्त कर, उत्तराखण्ड, श्रीमती सोनिका के निर्देशों पर कर चोरी रोकने के लिए सख्त अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  धर्मांतरण, लैंड जिहाद और भ्रष्टाचार पर सीएम धामी का सख्त संदेश — 10 हजार एकड़ भूमि मुक्त, 250 अवैध मदरसे सील, 200 से अधिक भ्रष्टाचारी जेल में।

आभूषण व्यवसायी पर छापा, 3 करोड़ की अघोषित बिक्री उजागर

रामनगर परिक्षेत्र के एक आभूषण व्यापारी के प्रतिष्ठान पर विभागीय टीम ने छापेमारी की। जांच में लगभग ₹3 करोड़ की अघोषित बिक्री का खुलासा हुआ। विभाग ने मौके पर व्यापारी से ₹2 लाख जमा कराए तथा शेष कर 15 दिन के अंदर जमा कराने के निर्देश दिए।

निर्माणाधीन इकाइयों से 3 करोड़ कर रिवर्स

सहायक आयुक्त ने बताया कि निर्माणाधीन इकाइयों पर की गई कार्रवाई में पिछले माह लगभग ₹3 करोड़ कर रिवर्स कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक: मुख्य सचिव ने समयबद्ध रिफॉर्म्स लागू करने के दिए निर्देश

होटल/रिसॉर्ट पर कार्रवाई—GST संशोधन के बाद 53.01 लाख रिवर्स

22 सितंबर 2025 से GST में हुए बदलाव के बाद रामनगर परिक्षेत्र में होटल एवं रिसॉर्ट्स की जांच चल रही है। अब तक ₹53.01 लाख कर राशि रिवर्स कराई गई है, जबकि एक रिसॉर्ट से ₹5 लाख कर जमा कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में बोले सीएम धामी: गीता मानवता का शाश्वत मार्गदर्शन

मनरेगा कार्यों की भी जांच जारी

मनरेगा के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जांच में 10 व्यापारियों पर कार्रवाई की गई है, जिन्होंने भुगतान प्राप्त करने के बाद भी कर जमा नहीं किया था। अन्य व्यापारियों के आंकड़ों की जांच जारी है।सहायक आयुक्त सिन्हा ने कहा कि विभाग कर चोरी रोकने और राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार अभियान चला रहा है।