*तेज तर्रार एसएसपी मंजूनाथ टीसी के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस पूरी तरह मुस्तैद*
*निर्णय से पूर्व जिला प्रशासन–पुलिस की संयुक्त कार्रवाई—सघन चेकिंग, सत्यापन अभियान, फोर्स व उपकरण तैयार, RPF की तैनाती और सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी*
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल। बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 02 दिसंबर 2025 को निर्णय सुनाए जाने से पूर्व जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क मोड में आ गया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हुई अहम समीक्षा, डीएम ने दिए निर्देश
शनिवार को जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय भवन सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संबंधित विभागों—रेलवे, नगर निगम, ऊर्जा निगम, वन विभाग, पुलिस व अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित हुई।
डीएम ने सभी विभागों को आगामी संभावित परिस्थितियों हेतु पूरी तैयारी रखने तथा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए।
SSP नैनीताल की सख्त चेतावनी — कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
बैठक के उपरांत SSP NAINITAL डॉ. मंजूनाथ टीसी ने सभी विभागों के अधिकारियों संग विस्तृत चर्चा की और कहा—
-
कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
-
राज्य व सरकार विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों तथा अवैध आयुध/संसाधन जुटाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।
-
सघन चेकिंग, सत्यापन अभियान, गश्त और इंटेलिजेंस पर विशेष जोर रहेगा।
-
सोशल मीडिया सेल को विशेष रूप से अलर्ट रहने और माहौल बिगाड़ने वालों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
एसएसपी ने साफ कहा कि नैनीताल पुलिस पूरी तरह तैयार है, पर्याप्त फोर्स, हेलमेट, डंडे, बॉडी प्रोटेक्टर और अन्य उपकरण उपलब्ध हैं।
“कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
RPF भी मुस्तैद, निर्णय के बाद क्विक एक्शन
निर्णय आने के बाद संबंधित क्षेत्र में RPF का विशेष पहरा रहेगा।
सरकारी कार्य में बाधा, जब्ती की कार्रवाई में हस्तक्षेप या छीना-झपटी करने वालों के खिलाफ RPF अपने विशेष अधिकारों के तहत त्वरित कार्रवाई करेगी।
शांति बनाए रखने की अपील
SSP ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को सभी को स्वीकार करना चाहिए और प्रशासनिक कार्रवाई में सहयोग करना चाहिए।
उन्होंने स्थानीय लोगों से शांति, संयम और सहयोग बनाए रखने की अपील की।
बैठक में जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी, नगर निगम हल्द्वानी के अधिकारी, रेलवे विभाग, वन विभाग, एडीईएन एनई रेलवे, जेई रेलवे काठगोदाम, जेई यूपीसीएल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
मीडिया सैल — नैनीताल पुलिस

























