रामनगर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, शांति बनाए रखने हेतु तैनात भारी पुलिस बल, SSP नैनीताल का स्पष्ट संदेश—कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर: पुछड़ी क्षेत्र में वन विभाग की रिजर्व फॉरेस्ट भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने की प्रक्रिया आज 07 दिसंबर 2025 को जारी रही। कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता न हो, इसके लिए नैनीताल पुलिस पूरी तरह सतर्क और तत्पर नजर आई।
SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के नेतृत्व में जनपद पुलिस ने क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा प्रबंधन किया है। भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ पूरे इलाके को सुरक्षा दृष्टि से 5 सुपर जोन/जोन में विभाजित किया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था की कमान वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी
पूरे अभियान की निगरानी के लिए प्रमुख अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है—
-
प्रभारी: पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा
-
सह प्रभारी: पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल
-
जोन प्रभारी:
-
एएसपी/सीओ लालकुआं — दीपशिखा अग्रवाल
-
सीओ रामनगर — सुमित पांडे
-
सीओ हल्द्वानी — अमित कुमार
-
सीओ नैनीताल — रविकांत सेमवाल
-
-
यातायात प्रभारी: निरीक्षक यातायात वेद प्रकाश भट्ट
भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती
शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने बड़े पैमाने पर फोर्स तैनात की है:
-
ASP – 03
-
CO – 03
-
INS/SO – 08
-
SI/ASI – 55
-
HC/Constable – 17
-
फायर यूनिट – 04
-
SDRF – 03
-
टियर गैस यूनिट – 03
-
ड्रोन – 02
-
बैरियर – 100
-
प्रिजन वैन – 03
-
PAC – 8 प्लाटून
इसके साथ ही संवेदनशील स्थानों पर वीडियोग्राफी और ड्रोन सर्विलांस भी लगाया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने दी ब्रीफिंग, बल को सतर्क रहने के निर्देश
आज 05 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा ने मौके पर पहुंचकर पुलिस बल को ब्रीफ किया और पूरे अभियान के दौरान पूर्ण सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
प्रभारी निरीक्षक रामनगर सुशील जोशी को भी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
SSP मंजुनाथ टीसी का कड़ा संदेश
SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा—
-
कानूनी प्रक्रिया में बाधा डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-
कई व्यक्तियों के विरुद्ध प्रीवेंटिव डिटेंशन की कार्यवाही भी की जा रही है।
-
क्षेत्र में लगातार वीडियोग्राफी और ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
-
सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट, भड़काऊ संदेश या भीड़ जुटाने का प्रयास करने वालों पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया सेल, जनपद नैनीताल







