बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण: संभावित निर्णय से पूर्व नैनीताल पुलिस उच्च सतर्कता पर,  SSP मंजुनाथ टीसी ने अधिकारियों संग की अहम बैठक, शांति बनाए रखने को तैयारियां पूर्ण।

ख़बर शेयर करें -

बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण: संभावित निर्णय से पूर्व नैनीताल पुलिस उच्च सतर्कता पर,  SSP मंजुनाथ टीसी ने अधिकारियों संग की अहम बैठक, शांति बनाए रखने को तैयारियां पूर्ण।

नैनीताल, 08 दिसंबर 2025
रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में 10 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित न्यायालयीय निर्णय को देखते हुए नैनीताल पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने पुलिस अधिकारियों के साथ अहम बैठक कर सुरक्षा प्रबंधों की गहन समीक्षा की और सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश जारी किए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुछड़ी में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई: 52 अवैध घर ढहाए, 90 से अधिक परिवार प्रभावित

मुख्य निर्देश व तैयारियां

✔️ प्रभावित क्षेत्र की संपूर्ण बैरिकेटिंग की जाएगी।
✔️ स्थानीय पहचान पत्र (Local ID) न होने पर बनभूलपुरा के कोर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा।
✔️ बनभूलपुरा व हल्द्वानी क्षेत्र में BDS द्वारा सघन चेकिंग शुरू।
✔️ संभावित उपद्रवियों के खिलाफ मुचलका पाबंद कार्रवाई होगी।
✔️ पुलिस द्वारा सघन वाहन एवं संदिग्ध जांच अभियान संचालित किया जाएगा।
✔️ 09 दिसंबर 2025 को बनभूलपुरा में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा।
✔️ यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करते हुए डायवर्जन प्लान समय से जारी किए जाने के निर्देश।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया देहरादून नगर निगम के 27वें स्थापना दिवस समारोह में प्रतिभाग।

तैनात सुरक्षा बल

  • ASP – 03

  • CO – 04

  • निरीक्षक – 10

  • उपनिरीक्षक/अ.उ.नि. – 45

  • हेड कॉन्स्टेबल/कॉन्स्टेबल – 250

  • फायर यूनिट – 04

  • टियर गैस यूनिट – 04

  • ड्रोन – 04

  • PAC – 02 प्लाटून

सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर

SSP ने स्पष्ट कहा कि कानून व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार का उकसावा, अफवाह फैलाना, भड़काऊ पोस्ट करना या कानून व्यवस्था में बाधा डालने का प्रयास करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  कपकोट में सीएम धामी का जनसभा संबोधन, 108 करोड़ की परियोजनाएँ जनता को समर्पित

नैनीताल पुलिस न केवल फील्ड पर बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर भी लगातार नजर बनाए हुए है, ताकि भ्रामक सूचना या अफवाहों को तुरंत रोका जा सके।

बैठक में पुलिस अधीक्षक क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चंद्र, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी  मनोज कुमार कत्याल, पुलिस अधीक्षक दूरसंचार रेवाधर मठपाल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

— मीडिया सेल, जनपद नैनीताल