सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पूर्व बनभूलपुरा में पुलिस का फ्लैग मार्च, क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा के कड़े प्रबंध।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल/हल्द्वानी। बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में दिनांक 10 दिसम्बर 2025 को माननीय सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से पहले नैनीताल पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर शांति एवं सुरक्षा का सशक्त संदेश दिया। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती, एरिया डोमिनेशन और कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
SSP NAINITAL डॉ. मंजुनाथ टीसी का कड़ा संदेश
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि—
“किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सरकारी कार्य में बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि फैसले के बाद की संभावित स्थिति को देखते हुए एहतियाती प्रबंधों में कोई भी ढिलाई न बरती जाए।
महत्वपूर्ण सुरक्षा व्यवस्थाएँ
-
क्षेत्र में AREA DOMINATION की लगातार कार्रवाई
-
हर संवेदनशील स्थान पर कड़ा पुलिस पहरा
-
प्रीवेंटिव डिटेंशन की कार्रवाई जारी
-
स्थानीय पहचानपत्र के बिना कोर क्षेत्र में प्रवेश निषेध
-
सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी निगरानी
-
अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी
तैनात पुलिस बल का विस्तृत विवरण
-
ASP – 03
-
CO – 04
-
निरीक्षक/थानाध्यक्ष – 12
-
उपनिरीक्षक/अ.उ.नि. – 45
-
हेड कॉन्स्टेबल/कॉन्स्टेबल – 400
-
PAC – 03 कंपनियाँ
-
फायर यूनिट – 04
-
टियर गैस यूनिट – 04
-
ड्रोन – 04
कुल मिलाकर क्षेत्र में बेहद सुदृढ़ सुरक्षा तंत्र सक्रिय किया गया है।
फ्लैग मार्च का विस्तृत रूट
फ्लैग मार्च रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर ढोलक बस्ती, गफूर बस्ती, लाइन नं. 17, इन्द्रानगर बड़ी रोड, मुजाहिद चौक, गोपाल मंदिर, ठोकर, शनि बाजार रोड, ताज मस्जिद, 16 नंबर तिराहा, गांधी नगर, बिलाली मस्जिद, लाइन नंबर 8, चोरगलिया रोड, ताज चौराहा, भारद्वाज चौराहा, फर्नीचर लाइन सहित अनेक क्षेत्रों से गुजरा और थाना बनभूलपुरा में समाप्त हुआ।
अधिकारियों की मौजूदगी
फ्लैग मार्च के दौरान कई अधिकारी मौके पर रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—
एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल,
एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्रा,
एडिशनल डीएम विवेक राय,
सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल,
सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान,
एसडीएम राहुल शाह,
तथा रेलवे पुलिस व बनभूलपुरा थाने की टीम शामिल रही।
SSP NAINITAL की जनता से अपील
“माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें, शांति बनाए रखें, अफवाहों पर ध्यान न दें। गलत बयानबाजी या किसी भी तरह की कानून व्यवस्था बिगाड़ने की हरकत से बचें। पुलिस फील्ड में एवं सोशल मीडिया पर पूरी तरह सतर्क है।”
मीडिया सेल
जनपद नैनीताल







