रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी बाइक; तीन की मौत, एक गंभीर।

रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी बाइक; तीन की मौत, एक गंभीर।
ख़बर शेयर करें -

रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी बाइक; तीन की मौत, एक गंभीर।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

कौशाम्बी जनपद के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कुंआडीह गिट्टी प्लांट के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली से पीछे से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार चार युवक घायल हो गए, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  अस्पताल इमरजेंसी में दो गुटों का बवाल, स्टाफ से बदसलूकी के बाद सेवाएं बाधित।

जानकारी के अनुसार मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बरैसा गांव निवासी श्रीचंद्र (22) पुत्र प्रेमचंद्र और जितेंद्र (24) पुत्र स्व. गोपी अपने दो अन्य दोस्तों के साथ एक ही बाइक से टेवां की ओर जा रहे थे। रविवार रात करीब नौ बजे जैसे ही उनकी बाइक कुंआडीह गांव स्थित गिट्टी प्लांट के पास पहुंची, वह सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टकरा गई।

यह भी पढ़ें 👉  स्टंटबाज सावधान! SSP डॉ0 मंजुनाथ टीसी का सख्त संदेश – स्टंटबाजी का नशा मुकदमे में बदलेगा* *वीडियो वायरल हुआ… SSP की तत्काल बड़ी कार्यवाही, स्टंटबाज थार चालक हिरासत में, मुकदमा हुआ दर्ज*

हादसे में जितेंद्र सहित दो अन्य युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि श्रीचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल श्रीचंद्र को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कोहरे का कहर: 7 बसें व 3 कारें टकराईं, आग लगने से 10 की मौत, 80 से अधिक घायल।

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतकों में एक युवक हिनौता गांव का निवासी बताया जा रहा है, हालांकि देर शाम तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।