डायमण्ड स्टेट समिट में बोले सीएम धामी: अगले 25 वर्षों में उत्तराखंड को बनाएंगे देश के अग्रणी राज्यों में।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित होटल हयात सेंट्रिक में न्यूज़ 18 द्वारा आयोजित ‘डायमण्ड स्टेट समिट’ में प्रतिभाग किया। संवाद सत्र में उन्होंने उत्तराखंड की 25 वर्षों की विकास यात्रा, सुशासन, समान नागरिक संहिता (UCC), अवसंरचना विकास, निवेश, रोजगार, सांस्कृतिक संरक्षण और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं पर विस्तार से विचार रखे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ प्रत्येक उत्तराखण्डवासी के लिए गर्व का क्षण है और उनका लक्ष्य आने वाले 25 वर्षों में उत्तराखंड को देश के सर्वाधिक प्रगतिशील और समृद्ध राज्यों में शामिल करना है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा” संकल्प को साकार करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
सीएम धामी ने बताया कि रोजगार-सृजन के लिए 30 से अधिक नई नीतियाँ लागू की गई हैं। नीति आयोग के SDG इंडेक्स में प्रथम स्थान, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में ‘अचीवर्स’ और स्टार्टअप रैंकिंग में ‘लीडर्स’ श्रेणी में स्थान मिलना राज्य की बड़ी उपलब्धियाँ हैं।
यूसीसी को ऐतिहासिक कदम बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सामाजिक न्याय, लैंगिक समानता और समान अधिकारों की दिशा में उठाया गया संवैधानिक निर्णय है। जबरन धर्मांतरण पर सरकार की नीति को सख्त बताते हुए उन्होंने देवभूमि की सांस्कृतिक पहचान और डेमोग्राफी के संरक्षण को प्राथमिकता बताया।
मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को संवैधानिक प्रक्रिया बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे लोकतंत्र की पारदर्शिता और राष्ट्रीय सुरक्षा दोनों सुदृढ़ होंगी। डबल इंजन सरकार के समन्वय से चारधाम परियोजना, ऑल वेदर रोड और रेल परियोजनाओं ने विकास को नई गति दी है।
लैंड जिहाद व अवैध कब्जों पर कार्रवाई का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि 10 हजार एकड़ से अधिक सरकारी भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है। G-20 बैठकों और राष्ट्रीय खेलों से राज्य को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है।
निवेश पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की ग्राउंडिंग हो चुकी है, जो पर्यटन, उद्योग, आईटी, फार्मा, ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर में रोजगार सृजन और पलायन रोकने में सहायक होगी।







