किसान इंटर कॉलेज पीरुमदारा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों को बताए गए अधिकार और साइबर सुरक्षा के उपाय।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
पीरुमदारा/रामनगर।
दिनांक 18 दिसंबर 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वावधान में किसान इंटर कॉलेज, पीरुमदारा में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके कानूनी अधिकारों, सरकारी योजनाओं तथा साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती पारुल थपलियाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं सिविल जज (सीनियर डिवीजन) नैनीताल ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकारों, सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने साइबर क्राइम एवं साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों पर प्रकाश डालते हुए इससे बचाव के उपायों को भी विस्तार से समझाया।
अधिकार मित्र जीवन सत्यवली ने विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका, कार्यप्रणाली तथा इसके माध्यम से आमजन को दी जाने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओं की जानकारी दी और विद्यार्थियों से इन सेवाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य हरेंद्र चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्रों से कानून का पालन करने और समाज में जागरूक नागरिक बनने की अपील की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षकगण एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। यह आयोजन विद्यार्थियों में कानून के प्रति समझ, जागरूकता एवं जिम्मेदारी विकसित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल सिद्ध हुआ।







