25 साल का स्वर्णिम सफर, भविष्य की मजबूत नींव: सीएम धामी।

25 साल का स्वर्णिम सफर, भविष्य की मजबूत नींव: सीएम धामी।
ख़बर शेयर करें -

25 साल का स्वर्णिम सफर, भविष्य की मजबूत नींव: सीएम धामी।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

उत्तरकाशी। उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय देवभूमि रजत उत्सव एवं शीतकालीन चारधाम यात्रा पर आधारित कार्यक्रम के अंतिम दिन का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को रजत जयंती वर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए राज्य निर्माण के लिए संघर्ष करने वाले सभी शहीदों एवं आंदोलनकारियों को नमन किया। उन्होंने मातृशक्ति के योगदान को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि महिलाओं की भूमिका राज्य निर्माण में अविस्मरणीय रही है और आज वही महिलाएँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ऊँचाइयों तक पहुँचा रही हैं। कार्यक्रम में उत्तराखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित भी किया गया।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए उनके संघर्षों को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि देवभूमि रजत उत्सव के माध्यम से न केवल रजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है, बल्कि शीतकालीन चारधाम यात्रा को बढ़ावा देकर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन को नई दिशा दी जा रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और विद्युत जैसी मूलभूत सेवाओं में निरंतर सुधार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल और मेड इन इंडिया अभियान से उत्तराखंड भी विकसित भारत के संकल्प में भागीदार बन रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  क्रिसमस व नववर्ष को लेकर जिम कॉर्बेट में तैयारियों पर मंथन, एसडीएम कार्यालय में जीएम एसोसिएशन–प्रशासन की बैठक।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मुखवा–हर्षिल से शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहित कर वर्षभर पर्यटन को गति मिली है। राज्य सरकार एक जिला–एक फेस्टिवल की अवधारणा पर कार्य कर रही है। इन्वेस्टर समिट के माध्यम से एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश को धरातल पर उतारकर औद्योगिक विकास को नई रफ्तार दी गई है। हाउस ऑफ हिमालयाज, हस्तशिल्प, स्वयं सहायता समूहों, शिल्प व बुनाई को पहचान दिलाई जा रही है। होमस्टे, लखपति दीदी और वेडिंग डेस्टिनेशन जैसी योजनाओं से स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। उत्तरकाशी जनपद में ही 12 हजार से अधिक महिलाएँ लखपति दीदी बन चुकी हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पलायन निवारण आयोग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में रिवर्स पलायन में लगभग 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उत्तराखंड युवाओं को रोजगार देने के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। अब तक 26,500 से अधिक युवाओं को पारदर्शी प्रक्रिया से रोजगार दिया गया है। नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्य इंडेक्स में उत्तराखंड देश में प्रथम स्थान पर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  क्रिसमस व नववर्ष को लेकर जिम कॉर्बेट में तैयारियों पर मंथन, एसडीएम कार्यालय में जीएम एसोसिएशन–प्रशासन की बैठक।

स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तरकाशी में 23 करोड़ रुपये की लागत से 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट और पुरोला में 46 करोड़ रुपये से उपजिला अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। प्रत्येक गाँव को सड़क से जोड़ा जा रहा है। सिलक्यारा टनल का कार्य अंतिम चरण में है, जिससे यमुनोत्री और गंगोत्री के बीच दूरी कम होगी और पर्यटन को नई गति मिलेगी। प्राकृतिक आपदाओं के दृष्टिगत उच्च हिमालयी झीलों की निगरानी के लिए आधुनिक सिस्टम विकसित किए जा रहे हैं। धराली आपदा पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता, धर्मांतरण विरोधी कानून, लैंड जिहाद और लव जिहाद जैसे कानून लागू कर देवभूमि की संस्कृति और सरकारी भूमि की रक्षा की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  क्रिसमस व नववर्ष को लेकर जिम कॉर्बेट में तैयारियों पर मंथन, एसडीएम कार्यालय में जीएम एसोसिएशन–प्रशासन की बैठक।

गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि उत्तराखंड 25 वर्षों की यात्रा पूर्ण कर शीतकालीन चारधाम यात्रा के साथ रजत जयंती मना रहा है। राज्य निर्माण का सपना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने साकार किया, जिसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देश के अग्रणी राज्य के रूप में आगे बढ़ाया जा रहा है।

कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। चित्रकला, रंगोली, नृत्य और निबंध प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को सम्मानित किया गया। देवभूमि रजत उत्सव में लगाई गई विकास प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें डिजिटल माध्यमों से उत्तराखंड के 25 वर्षों की विकास यात्रा को दर्शाया गया।

सायंकालीन सांस्कृतिक संध्या में संगीता ढौंडियाल और पांडावाज बैंड की प्रस्तुतियाँ होंगी, जबकि बीते दिनों अजय भारती समूह, अज्जू तोमर और श्वेता महारा की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र चौहान, दर्जाधारी राज्य मंत्री राम सुंदर नौटियाल, प्रताप सिंह पंवार, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. स्वराज विद्वान, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, एसएसपी आयुष अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।