नववर्ष को लेकर SSP डॉ. मंजुनाथ टी.सी. की अगुवाई में नैनीताल पुलिस का विशेष सुरक्षा प्लान।

ख़बर शेयर करें -

नववर्ष को लेकर SSP डॉ. मंजुनाथ टी.सी. की अगुवाई में नैनीताल पुलिस का विशेष सुरक्षा प्लान।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल। 31 दिसंबर एवं नववर्ष के आगमन को लेकर नैनीताल में सैलानियों की आमद तेज हो गई है। ऐसे में SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के नेतृत्व में जनपद पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। नववर्ष का जश्न सुरक्षित, सुव्यवस्थित और यादगार बने—इसके लिए व्यापक सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन के इंतजाम किए गए हैं।

यात्रियों व पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा को यातायात व्यवस्था सुचारू रखने तथा एसपी संचार रेवाधर मठपाल को ड्रोन के माध्यम से समूचे क्षेत्र की निगरानी कर जाम-मुक्त यातायात सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के निर्देशों पर अवैध शराब के खिलाफ बड़ा अभियान, लालकुआं से महिला-पुरुष गिरफ्तार।

एसपी यातायात द्वारा सभी पार्किंग स्थलों, बैरियरों एवं ड्यूटी प्वाइंट्स का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है ताकि यातायात निर्बाध बना रहे। शहर में “तीसरी आंख” (सीसीटीवी व ड्रोन) के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में महिला से मारपीट व पिस्टल तानने का मामला, कोर्ट के आदेश पर भाजपा कार्यकर्ता व भाइयों पर मुकदमा दर्ज।

SSP नैनीताल ने स्पष्ट किया कि पर्यटक सुरक्षित सफर और सुखद यादों के साथ लौटें, यह पुलिस की प्राथमिकता है, लेकिन जश्न की आड़ में किसी भी प्रकार का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

यातायात व सुरक्षा के प्रमुख इंतजाम:

  • 🚍 शटल सेवा: यातायात दबाव को देखते हुए नारायण नगर, रूसी-1, रूसी-2 एवं मस्जिद तिराहा से शटल सेवा संचालित।

  • 👁️ कड़ी निगरानी: पूरे क्षेत्र की सतत निगरानी, जाम की स्थिति में त्वरित प्रबंधन।

  • 🚓 सघन चेकिंग: जनपद सीमा पर ही वाहनों की गहन जांच।

  • 🧭 दिशा सूचक बोर्ड: यात्रियों की सुविधा के लिए प्रमुख स्थानों पर संकेतक लगाए गए।

  • 🙏 कैंची धाम प्रबंधन: श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यातायात सुचारू रखते हुए दर्शन कराए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  वीर बाल दिवस पर सीएम धामी ने गुरुद्वारे में टेका माथा, साहिबजादों को किया नमन

नैनीताल पुलिस की अपील है कि पर्यटक नियमों का पालन करें, सहयोग करें और सुरक्षित व आनंदमय नववर्ष मनाएं।

— मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस