मनरेगा का नाम बदलना महात्मा गांधी का अपमान: रणजीत रावत।

ख़बर शेयर करें -

मनरेगा का नाम बदलना महात्मा गांधी का अपमान: रणजीत रावत।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर।
महात्मा गांधी नेशनल ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलने के प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। सोमवार को रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रानीखेत रोड पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन किया।

यह भी पढ़ें 👉  इंटीग्रेशन व क्लस्टर मॉडल से महिलाओं को मिलेंगे सालभर आय के अवसर: धीराज सिंह गर्ब्याल।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक रणजीत रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा संसद में मनरेगा को कांग्रेस की असफलताओं का स्मारक बताना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मनरेगा केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों, मजदूरों और जरूरतमंद परिवारों के लिए जीवनरेखा है। इस योजना का नाम बदलने का प्रयास राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सम्मान पर सीधा प्रहार है।

यह भी पढ़ें 👉  रेड रोज पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम, समाजसेवियों का हुआ सम्मान।

रणजीत रावत ने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस मनरेगा के नाम और उसकी मूल भावना से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं करेगी। यदि सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा और यह संघर्ष सड़कों से लेकर सदन तक जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में कृषि क्षेत्र में हुए ऐतिहासिक परिवर्तनों का उल्लेख कर कहा किसानों के कल्याण हेतु सरकार प्रतिबद्ध

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर गरीब विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाया और मनरेगा को कमजोर करने की साजिश बताया।

इस मौके पर भुवन पांडे, जिला महासचिव जावेद खान, नजाकत अली, अनिल अग्रवाल, बाबर खान, धीरज उपाध्याय, महेश पांडे, वीरेंद्र लटवाल, योगिता गोस्वामी, शेर खान, मोहसीन खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।