*सोशल मीडिया की सनक बनी मुसीबत, अब हर कदम पर अब नजर* *जमानत मिली, लेकिन सुकून नहीं: ब्लॉगर की राह में अब भी जेल का खतरा* *कई मुकदमे: अन्य जनपदों से रिमांड की आशंका*

ख़बर शेयर करें -

*सोशल मीडिया की सनक बनी मुसीबत, अब हर कदम पर अब नजर*

*जमानत मिली, लेकिन सुकून नहीं: ब्लॉगर की राह में अब भी जेल का खतरा*

*कई मुकदमे: अन्य जनपदों से रिमांड की आशंका*

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

विवादित टिप्पणियों तथा सार्वजनिक स्थान पर धारदार हथियार लहराने के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार ब्लॉगर को न्यायिक हिरासत के उपरांत माननीय न्यायालय से जमानत प्रदान की गई है। हालांकि यह जमानत भारी धनराशि, कड़ी शर्तों एवं सख्त उपबंधों के अधीन ही संभव हो सकी है।

यह भी पढ़ें 👉  सूचना का अधिकार लोकतंत्र की आत्मा: आरटीआई कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी

 

 

 

न्यायालय द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अभियुक्ता सोशल मीडिया अथवा किसी भी सार्वजनिक मंच पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने, भड़काऊ वक्तव्य देने अथवा कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाली किसी भी गतिविधि में संलिप्त नहीं होगी। इन शर्तों का उल्लंघन होने की स्थिति में जमानत निरस्त की जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  शीतकाल में भी उमड़ा आस्था का सैलाब, पांडुकेश्वर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़।

 

 

जनाक्रोश अभी भी बरकरार

कुमाऊँ क्षेत्र की महिलाओं, देवी-देवताओं एवं लोकआस्था को लेकर दिए गए कथित आपत्तिजनक बयानों से देवभूमि में उत्पन्न आक्रोश अभी शांत नहीं हुआ है। इस संबंध में विभिन्न जनपदों में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं तथा कई मामलों में मुकदमे दर्ज किए जाने की जानकारी सामने आई है।

यह भी पढ़ें 👉  *नैनीताल पुलिस व शासकीय अधिवक्ताओं की जबरदस्त पैरवी, ज्योति अधिकारी की जमानत खारिज* *अब जेल में ही रहना होगा ज्योति अधिकारी को* *सोशल मीडिया लाइक्स का चक्कर पड़ा भारी, पुजारी समाज व महिलाओं में जबरदस्त आक्रोश, अल्मोड़ा रुद्रपुर में भी मुकदमे दर्ज*

 

 

कानूनी मुश्किलें और गहराने की आशंका

सूत्रों के अनुसार, नैनीताल जनपद के अतिरिक्त उधम सिंह नगर सहित अन्य जनपदों की पुलिस भी मामले में रिमांड की प्रक्रिया प्रारंभ कर सकती है। ऐसी स्थिति में अभियुक्ता को पुनः जेल जाना पड़ सकता है।
जमानत मिलने के बावजूद कानूनी प्रक्रिया अभी समाप्त नहीं हुई है और आगे कार्रवाई की संभावना बनी हुई है।