लोहड़ी की आड़ में रिवाल्वर से गोलीबारी, कानून ने दिखाया असली रंग* *वीडियो वायरल हुआ और SSP NAINITAL मंजुनाथ की नजर पड़ी, फायरिंग आरोपी गिरफ्तार* *दहशत फैलाने वालों के लिए साफ चेतावनी, SSP बोले—कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं*

ख़बर शेयर करें -

*लोहड़ी की आड़ में रिवाल्वर से गोलीबारी, कानून ने दिखाया असली रंग*

*वीडियो वायरल हुआ और SSP NAINITAL मंजुनाथ की नजर पड़ी, फायरिंग आरोपी गिरफ्तार*

*दहशत फैलाने वालों के लिए साफ चेतावनी, SSP बोले—कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं*

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

*सार्वजनिक स्थान में शस्त्र लहराते हुए फायरिंग करना पड़ा भारी*

*फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले एक आरोपी को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार*

यह भी पढ़ें 👉  *🔥 SSP डॉ० मंजूनाथ टी०सी० का साफ़ हुक्म —अपराधी नही बख्से जाएंगे* *🔥 किराए की बात थी, नीयत चोरी की निकली — SSP का कहर, शातिर चोर बक्सा में जेवरात सहित हुआ गिरफ्तार* *SSP नैनीताल की सख़्त चेतावनी — घर में किराएदार रखें, आंख बंद नहीं, सत्यापन ज़रूरी*

*बोले SSP कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, होगी कठोर कार्यवाही,*

सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफॉर्म पर जसमीत सिंह नामक फेसबुक यूजर द्वारा एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें *लोहड़ी पर्व के अवसर पर एक व्यक्ति द्वारा रिवॉल्वर से सार्वजनिक स्थान पर फायरिंग कर आमजन में दहशत/ सनसनी फैलाने का कृत्य किया जा रहा था।*

*SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0* द्वारा उक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए वीडियो में दर्शित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यटन से पहाड़ों में रुकेगा पलायन, होमस्टे, टैक्सी और होटल को मिलेगा साल भर रोजगार — मुख्यमंत्री।

*एसपी सिटी हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल* के मार्गदर्शन, *सीओ सिटी हल्द्वानी श्री अमित कुमार सैनी* के पर्यवेक्षण तथा *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी श्री विजय मेहता* के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी *जसमीत सिंह पुत्र अमरजीत सिंह* निवासी हल्द्वानी की पहचान कर *उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर कब्जे से फायरिंग में प्रयुक्त रिवॉल्वर को बरामद किया गया।*

यह भी पढ़ें 👉  सुखवन्त सिंह आत्महत्या प्रकरण में बड़ा फैसला: IG STF की अध्यक्षता में SIT गठित, 12 पुलिसकर्मी गढ़वाल रेंज ट्रांसफर।

उक्त संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में *शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।*

*SSP NAINITAL* ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ऐसा कृत्य करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

*मीडिया सेल*
*नैनीताल पुलिस।*