पार्वती कुंज फेज–2 की जनसमस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को सौंपा गया ज्ञापन।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर।
पार्वती कुंज जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने आज माननीय श्री सतपाल महाराज जी, वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड सरकार, को रामनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पार्वती कुंज फेज–2 कॉलोनी में व्याप्त नालियों एवं सड़क निर्माण से संबंधित गंभीर जनसमस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि बरसात के मौसम में कॉलोनी में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण व्यापक जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इससे स्थानीय निवासियों को आवागमन सहित दैनिक जीवन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
समिति द्वारा यह भी उल्लेख किया गया कि पूर्व में कॉलोनी की सड़क का निर्माण माननीय पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अमृता रावत जी के प्रयासों से लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा कराया गया था, जिसके लिए कॉलोनीवासी आज भी उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
जनसमस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए पार्वती कुंज जन कल्याण समिति ने माननीय मंत्री जी से कॉलोनी में शीघ्र नालियों के निर्माण एवं सड़क सुधार कार्य कराए जाने हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का अनुरोध किया।
माननीय सतपाल महाराज जी ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पार्वती कुंज जन कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री शिशुपाल सिंह रावत सहित समिति के अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।


