ग्रीनफील्ड अकैडमी की बेटियों का परचम, वॉलीबॉल में शानदार जीत से रचा इतिहास।

ख़बर शेयर करें -

ग्रीनफील्ड अकैडमी की बेटियों का परचम, वॉलीबॉल में शानदार जीत से रचा इतिहास।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर।
ग्रीनफील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की होनहार छात्राओं ने वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल विद्यालय बल्कि रामनगर विधानसभा और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बेटियों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है।

विद्यालय की अंडर-19 गर्ल्स वॉलीबॉल टीम ने पौड़ी स्थित रांशी स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के फाइनल मुकाबले में दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम को शिकस्त दी और खिताब अपने नाम किया। पूरे मुकाबले के दौरान टीम ने अनुशासन, बेहतरीन तालमेल और आत्मविश्वास का परिचय दिया, जिसकी आयोजकों व दर्शकों ने मुक्तकंठ से सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के नेतृत्व में जनसेवा का रिकॉर्ड, 474 कैंपों से 3.77 लाख से अधिक लोग लाभान्वित

वहीं अंडर-14 गर्ल्स वॉलीबॉल टीम ने रामनगर विधानसभा स्तर पर जीत दर्ज करते हुए खेल महाकुंभ के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। कम उम्र में छात्राओं का यह प्रदर्शन विद्यालय के उत्कृष्ट खेल प्रशिक्षण और मार्गदर्शन को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें 👉  8वें ज्योतिष महाकुंभ में सीएम धामी शामिल, पं. पुरुषोत्तम गौड़ सम्मानित

इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों एवं खेल प्रशिक्षकों ने सभी खिलाड़ी बेटियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अभिभावकों ने भी बेटियों की मेहनत, अनुशासन और लगन पर गर्व व्यक्त किया।

विद्यालय से जुड़े गणमान्य लोगों ने कहा कि ग्रीनफील्ड अकैडमी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है और यहां की छात्राएं प्रदेश स्तर पर मजबूत पहचान बना रही हैं।
आशा जताई गई कि ये खिलाड़ी बेटियां भविष्य में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्तराखंड और रामनगर का नाम रोशन करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  गांधी पार्क में सामूहिक वंदे मातरम् गायन में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी, 150 वर्ष पूर्ण होने पर दिया एकता-राष्ट्रभक्ति का संदेश।

ग्रीनफील्ड अकैडमी की इस उपलब्धि पर पूरा क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है।
जय खेल, जय भारत! 🇮🇳