युवक का शव नग्न अवस्था में मिलने पर मची सनसनी, जांच में पुलिस।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक 

रुद्रपुर – जनपद ऊधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।खबर के मुताबिक आज सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि काशीपुर रोड स्थित प्रेम आश्रम के पास झंडियों में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार सिंह कोतवाल विक्रम राठौर पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि युवक का शव नग्न अवस्था में पड़ा मिला था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हरिद्वार आगमन — गन्ने का भाव बढ़ाने पर किसानों ने किया भव्य स्वागत।

 

मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। वही उसके शव को जलाने की कोशिश की गई है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त नगर निगम रुद्रपुर के वार्ड नंबर 29 सुभाष कालोनी निवासी सद्दाम के रूप में की है। वही यह बात भी सामने आई है कि मृतक बैड बजाने का काम भी किया करता था। मृतक सद्दाम बीती 18 म ई से अपने घर से लापता था। वही मृतक सद्दाम के परिजनों ने बताया कि वह उसी दिन कुछ लोगों के साथ घर से बाहर गया था। परिजनों ने कई जगह उसकी खोजबीन भी की थी। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।इस मामले में सद्दाम के पिता नबी हसन ने पुलिस को तहरीर देकर नवाब पुत्र मीर हसन,निशा, गंगा राम, शहनवाज और इरफान आदि के खिलाफ सद्दाम को घर से बुलाकर ले जाने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक: मुख्य सचिव ने समयबद्ध रिफॉर्म्स लागू करने के दिए निर्देश

 

पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन आज सद्दाम का शव बरामद हुआ। पुलिस ने इस मामले में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। वही मृतक सद्दाम के परिजनों ने आज पहले बाजार पुलिस चौकी का घेराव किया इसके बाद दर्जनों लोग कोतवाली जा पहुंचे। जहां घंटों तक आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा चलता रहा। बताया जा रहा है कि मृतक सद्दाम कबाड़ बिनने का काम भी किया करता था।जिस कबाड़ी दुकानदार को वह कबाड़ बेचता था,वह कबाड़ के एवज में कबाड़ बिनने वाले युवाओं को नशें की सामग्री दिया करता था।

यह भी पढ़ें 👉  जमरानी बांध परियोजना को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश, विलम्ब पर कंपनी पर लगेगी पेनल्टी — सांसद अजय भट्ट।

 

मृतक के भाई ने बताया कि आरोपी कबाड़ी लंबे समय से युवाओं को नशीले पदार्थों की सामग्री बेचने का काम किया करता है। वही उसे आसिफ नामक व्यक्ति का संरक्षण प्राप्त है।जो पेशे से खुद को वकील बताता है। वही पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *