कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा सांवल्दे पूरब ग्राम में ढेला रेंज के ई०डी०सी० ग्रामों में महिला स्वरोजगार उन्नयन हेतु 1 माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

आज दिनांक 25.11.2022 को कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा सांवल्दे पूरब ग्राम में ढेला रेंज के ई०डी०सी० ग्रामों में महिला स्वरोजगार उन्नयन हेतु 1 माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक उत्थान हेतु उन्हें स्वरोजगार से जोड़ना तथा हस्तशिल्प में निपुण बनाना है। यह स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम 01 मास की अवधि तक चलाया जायेगा। ग्रामीण महिलाओं को उनकी योग्यतानुसार मोमबत्ती, अगरबत्ती, पेण्टिंग, ऐपण, घास की टोकरी, पैन होल्डर, थैले, सिलाई, कडाई, बुनाई तथा सजावट की सामग्री आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

 

 

 

कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय विधायक रामनगर विधान सभा श्री दीवान सिंह बिष्ट जी द्वारा किया गया। माननीय विधायक जी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए हर सम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ० धीरज पाण्डेय जी द्वारा कार्बेट परिवार की ओर से पूर्ण सहयोग देने की बात कही तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी कालागढ़ एवं वनक्षेत्राधिकारी ढेला को प्रशिक्षण की निरन्तर मॉनीटरिंग करने हेतु कहा गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में डॉ० शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ उप प्रभाग द्वारा भी महिलाओं को अपना पूर्ण सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया। कार्यक्रम का संचालन ढेला रेंज की वनक्षेत्राधिकारी श्रीमती संचिता वर्मा, द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत 01 वारंटी को किया गिरफ्तार।

 

 

 

प्रशिक्षक दल का प्रतिनिधित्व श्री चंचल कुमार सिंह, परियोजना अधिकारी, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान ( ई०डी०आई०आई०) द्वारा किया गया। श्री सिंह द्वारा महिलाओं का साक्षात्कार लिया गया तथा उनकी योग्यता अनुसार प्रशिक्षण देने की बात कही। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ढेला रेंज के ई०डी०सी० ग्राम सांवल्दे पूरब, सेमलखलिया, मनोरथपुर बासीटीला, देवीपुर बासीटीला, लालूपुर बासीटीला, हाथीडंगर तथा लछमपुर ठेरी के ई०डी०सी० अध्यक्षों सहित ग्राम की महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा अपने विचार प्रस्तुत किये।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्रदेश भर में किस दिन होगी आयोजित देखिये पूरी खबर। 

 

 

 

प्रशिक्षक दल में श्री योगेश पाण्डेय तथा श्री संजीव कुमार भटनागर प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त श्री इन्दर लाल जी, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष (अनुसूचित मोर्चा ). श्री कृपाल सिंह नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता, श्री वेद प्रकाश आर्या, पूर्व प्रधान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *