मसूरी धनौल्टी मार्ग पर 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, तीन युवक घायल पुलिस ने किया रेस्क्यू।

ख़बर शेयर करें -

अमित नौटियाल  – संवाददाता

 

शुक्रवार की सुबह मसूरी थाने पर सूचना मिली कि धनोल्टी मार्ग पर एक कार अनियन्त्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गयी।जिसमें तीन लोग सवार थे। सूचना पर मसूरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ही थाना से रेस्क्यू टीम भेजी गयी। मौके पर पहुंची मसूरी पुलिस व फायर सर्विस की टीम ने रेस्क्यू कर कार में फंसे तीनो युवकों को बाहर निकाला । खाई में गिरे तीनो युवकों को पुलिस टीम द्वारा बामुश्किल रेस्क्यू करके निकाला गया। बर्फबारी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी का स्पष्ट सन्देश कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा” 121 उपद्रवियों पर निरोधात्मक कार्रवाई, 21 गिरफ्तार; जिलेभर में ताबड़तोड़ चैकिंग अभियान।

 

 

 

घायलों को 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से उपचार हेतु हॉस्पिटल भिजवाया गया। जिनमें से एक युवक की हालत गम्भीर होने के कारण उसे हायर सैन्टर रैफर किया गया है। उक्त तीनो घायल युवक डीआईटी संस्थान देहरादून के छात्र हैं। जो कि बर्फबारी को देखने के लिए धनोल्टी जा रहे थे। अचानक कार अनियन्त्रित होने पर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी । घटना की सूचना घायलों के परीजनों को दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने परेड में लिया परफॉर्मेंस रिव्यू — महिला शक्ति को किया प्रोत्साहित, दिया नकद पुरस्कार।

 

 

*नाम पता घायल युवक*-
1- आर्यन मलिक पुत्र सतेन्द्र नि0 हकीकतनगर सहारनपुर
2- यश यादव पुत्र राकेश यादव नि0 सहारनपुर
3- करन नेगी पुत्र भरत सिंह नेगी नि0 ऋषिकेश देहरादून।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन एवं अध्यक्ष, पिटकुल श्री आनन्द बर्द्धन जी की अध्यक्षता में पिटकुल की 104वीं निदेशक मण्डल की बैठक सम्पन्न हुयी

 

*दुर्घटनाग्रस्त वाहन*
मारुति स्विफ्ट डिजायर नंबर U K 08X3677

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *