उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की बोर्ड बैठक में हुआ बड़ा निर्णय,रिपोर्ट के आधार पर तय होगा भर्तियों का भविष्य।

ख़बर शेयर करें -

अमित नौटियाल – सवांददाता

देहरादून :-

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की बोर्ड बैठक में हुआ बड़ा निर्णय, आठ भर्तियों की जांच के लिए आयोग ने बनाई विशेषज्ञ से, विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के आधार पर तय होगा भर्तियों का भविष्य, विशेषज्ञ समिति में नामित होने वाले सदस्यों का चयन करेंगे आयोग के अध्यक्ष, विशेषज्ञ समिति भर्तियों के हर पहलू को परखने के बाद आयोग को देगी अपनी रिपोर्ट, विशेषज्ञ समिति में प्रशासनिक अधिकारी, विधि विशेषज्ञ, आईटी विशेषज्ञ होंगे शामिल।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले एसडीएम की कार्रवाई, बताशा फैक्ट्री में औचक छापेमारी।

 

 

एलटी भर्ती परीक्षा (1431 पद), उत्तराखंड वैव्यक्तित्व सहायक परीक्षा ( 600पद), कनिष्ठ सहायक परीक्षा ( 700 पद), पुलिस रैंकर भर्ती परीक्षा ( 250 पद), वाहन चालक भर्ती परीक्षा (164 पद), कर्मशाला अनुदेशक भर्ती परीक्षा (157 पद), मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा ( 26 पद), मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्ती परीक्षा (272 पद), की विशेषज्ञ समिति करेगी जांच।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *