रामनगर से दिल्ली जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई, एक दर्जन यात्री हुये घायल।

ख़बर शेयर करें -

 उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रामनगर। शुक्रवार की देर रात रामनगर से दिल्ली जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस नेशनल हाईवे 309 ग्राम टांडा के समीप एक डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों में की चीखपुकार मच गई ।मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस व ग्रामीणों की मदद से बस में सवार यात्रियों को 108 एंबुलेंस व अन्य वाहनों की मदद से उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  देशव्यापी शराबबंदी की मांग को लेकर राजघाट पर सत्याग्रह।

 

 

जहां मौजूद चिकित्सकों द्वारा घायलों को उपचार शुरू किया गया,वहीं बस में सवार हरी चंद्रा निवासी नया गांव रामनगर की हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  शातिर चैन स्नेचर गिरफ़्तार — नकदी, तमंचे और बाइक समेत माल बरामद"

 

 

बाकी अन्य घायलों को उपचार देने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।मामले में पुलिस एवं परिवहन निगम के अधिकारियों द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है। वही बस में सवार घायल एक यात्री ने बताया कि एक बाइक सवार द्वारा ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार बच्चों की सुरक्षा और जन स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है- पुष्कर सिंह धामी।

 

 

उसे बचाने के कारण बस डिवाइडर से टकराई थी।फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *