रोशनी पांडे सह – संपादक
रामनगर – कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ने के कारण, एक्टिव केसो की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिस कारण सरकार द्वारा दुबारा से सभी 18+ व इससे कम के बच्चों व बुजुर्गो को वेक्सीनेशन व बूस्टर डोस लगाए जा रहे है, नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक के नेतृत्व मे वार्ड,1,2,3 मे सभासद भुवन सिंह डंगवाल, सभासद कमला ढोंडियाल व सभासद विमला आर्या द्वारा दुर्गापुरी सरकारी विद्यालय मे वेक्सिनेशन व बूस्टर डोज़ का कैंप लगाया गया।
कैंप मे 250 लोगो को बूस्टर डोज़ लगायी गयी, कैंप के इंचार्ज अभिषेक मित्तल, कम्प्यूटर ऑपरेटर शिवानी शाह व वेक्सीनेटर माया सती रही। कार्यक्रम मे दीपा रावत बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष, मीनाक्षी (प्रधानाचार्य), रेनु गौड़ (सहायक अध्यापिका), ममता (सहायक) आदि ने सहयोग किया। वेकसिनेशन कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दिन में 1.30 बजे तक चलाया गया,कार्यक्रम के अंत मे पूरी टीम को सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।









