सलीम अहमद साहिल – संवाददाता

मालधन अवैध नशे के काले कारोबार को लेकर हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहा है। मालधन के नवनियुक्त चौकी इंचार्च ने चौकी का कार्यभार संभलते ही अवैध नशे और न्यायालय में गैर हाजिर चल राहे मुल्जिमो की गिरफ्तारी को लेकर चलाया अभियान। जिससे अपराधियों में कोहराम मचा गया है। आपको बता दे मालधन चौकी इंचार्ज जगवीर सिंह को वरिष्ठ उपनिरिक्षक मल्लीताल और पुलिस लाइन नैनीताल से प्रकाश चंद्र को मालधन चौकी इंचार्ज बनाया गया है। जिसके चलते प्रकाश चंद्र द्वारा मालधन चौकी इंजार्च का कार्यभार सभालते ही अवैध शराब माफियाओं और न्यायालय में गैर हाजिर चल रहे मुल्जिम को पकड़ने का अभियान चलाया गया, जिसके चलते एक शराब माफिया और एक फरार चल रहे वारंटी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया।
