“गाली गलौज और धमकियों के आरोप में एक कार चालक गिरफ्तार: थाना कैंट क्षेत्र में एसएसपी के आदेश पर तत्काल मुकदमा दर्ज”

ख़बर शेयर करें -

“गाली गलौज और धमकियों के आरोप में एक कार चालक गिरफ्तार: थाना कैंट क्षेत्र में एसएसपी के आदेश पर तत्काल मुकदमा दर्ज”

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

देहरादून एसएसपी के आदेश पर अभियुक्त के विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज कराकर गिरफ्तार किया गया। थाना कैंट क्षेत्र से एक राह चलते व्यक्ति द्वारा एक कार चालक का वीडियो बनाया गया वीडियो में एक कार चालक द्वारा असलाह दिखाकर गाली गलौज करते हुए धमकाया जा रहा है। वीडियो एसएसपी के संज्ञान में आने पर तत्काल थाना प्रभारी कैंट को कार चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  पार्वती कुंज फेज–2 की जनसमस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को सौंपा गया ज्ञापन।

 

 

 

एसएसपी अजय सिंह के निर्देशानुसार उक्त कार चालक की तलाश की गई तो उक्त वाहन चालक व्यक्ति विवेक अग्रवाल पुत्र विजय अग्रवाल निवासी 245 /2 राजेंद्र नगर गली नंबर 6 देहरादून का होना पाया गया तत्काल पूरे प्रकरण की जानकारी करते हुए विवेक अग्रवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई व आसपास जानकारी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  GMFX GLOBAL LIMITED घोटाला: निवेश दोगुना करने का झांसा देकर 8.10 लाख की ठगी, कंपनी मालिक गिरफ्तार।

 

 

 

तो अंकुर कुमार निवासी जीएमएस रोड बल्लीवाला द्वारा द्वारा अवगत कराया गया कि विवेक अग्रवाल द्वारा उसको मारने की नीयत से उससे रोककर अपने लाइसेंसी गन से उस पर फायर किया गया व उसको डरा धमकाकर गया। एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार तत्काल अभियुक्त विवेक अग्रवाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।