उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रुद्रपुर – शहर के दो कारोबारियों से दस लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ऊधम सिंह नगर के गदरपुर क्षेत्र के रहने वाले प्रशांत सिंह ने रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार को देर रात करीब पौने एक बजे वह अपने मित्र और कारोबार में पार्टनर सामिया लेक सिटी निवासी महफूज़ अहमद और एक अन्य यही के रहने वाले अमित कुमार के साथ अपनी निजी कार से रुद्रपुर मार्केट से सामिया लेक सिटी जा रहा था। इसी दौरान अचानक एक सफेद रंग की कार ने उनकी कार को ग्रीन पार्क से पीछा करना शुरू कर दिया।
उस कार में आदर्श कालोनी निवासी सहज विर्क और बराड़ कालौनी निवासी अमृत चीमा सवार थे। जिन्होंने उनकी कार को टक्कर मारने की कोशिश की। आरोप है कि टक्कर मारने वाली कार सवार लोगों ने उन्हें व्हाट्स ऐप काल कर दस लाख रुपए की फिरौती देने की बात कही। इंकार करने पर इन लोगो ने गाली गलौज शुरू कर दी। वही जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी वजह से वह खौफजदा हो गए।इस मामले पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
