ग्रीन आर्मी द्वारा चलाया गया एक सफाई अभियान।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
DSB कोलेज के पास बेम्बो हाउस के पास ग्रीन आर्मी द्वारा एक सफाई अभियान चलाया गया आज का अभियान कोलेज के पास बेम्बो हाउस के पास किया गया हमारी टीम द्वारा यहा 2 हफ़्ते पहले हि सफ़ाई अभियान चलाया गया ओर आज यहा फ़िर से भारी मात्रा मै शराब कि बोतलें ओर चिप्स के पैकेट मोमो के रेपर मिलॆ है ओर अभी भी वहा जंगल मै भारी मात्रा मै शराब कि बोतलें फ़ेकी हुयी है लोग ने पुरे शहर को खुल्ले आम शराब का अड्डा बना दिया है।
प्रशासन सोया है हमारा कहि कोई गस्त नहीं कोई तलाशी नहीं अब जरुरत है शहर मै हर एसी जगह पर गस्त लगाना ओर इस लोगों के उपर चालानी कार्यवाही करना..तभी शहर साफ़ ओर स्वच्छ हो पायेगा। आज के अभियान में s3 ग्रीन आर्मी की टीम से गोविंद प्रसाद, सुरेश चन्द्रा, राजेन्द्र प्रसाद मौजूद रहे।









