निर्धन कन्याओं का संपन्न कराया गया सामूहिक विवाह।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

काशीपुर में आज कुमाऊँ वैश्य महासभा की महिला विंग की तरफ से निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न करवाया गया। इस दौरान महिला विंग की तरफ से निर्धन कन्याओं को सामर्थ्य अनुसार दहेज प्रदान किया गया तथा वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया गया। काशीपुर में रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में कुमाऊं वैश्य महासभा की महिला विंग की अध्यक्षा रेखा जिंदल एवं सचिव साधना जिंदल के नेतृत्व में महिला विंग के द्वारा आज आधा दर्जन निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न कराया गया। कार्यक्रम को सामूहिक परिणयोत्सव का नाम दिया गया। सामूहिक परिणय उत्सव के तहत आधा दर्जन निर्धन कन्याओं को कुमाऊं वैश्य महासभा के महिला विंग के द्वारा सामर्थ्यनुसार दहेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में रेल विकास को मिलेगी रफ्तार: सीएम धामी ने रेल मंत्री से की मुलाकात, हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन दोहरीकरण पर चर्चा

इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए कुमाऊं वैश्य महासभा की महिला विंग की अध्यक्ष रेखा जिंदल ने कहा कि कुमाऊं वैसे महासभा की महिला शाखा के द्वारा समाज के उत्थान हेतु समय-समय पर वैसे तो अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज विभिन्न जाति वर्गों के 6 निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न करवाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 14.62 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति।

उन्होंने बताया कि महिला शाखा की सभी 44 सदस्यों एवं पदाधिकारियों के संपर्क में रहने वाले गरीब लोगों की कन्याओं का चयन करके उनके बारे में आधार कार्ड फोटो पहचान पत्र आदि आवश्यक दस्तावेजों को चेक करके तथा ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधि से उनका सत्यापन करवा कर उनका एक फार्म भरवाया जाता है उसके बाद जानकारी सही पाए जाने पर उनका विवाह संपन्न कराया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *