जरूरतमंद खिलाड़ियों के लिए आकस्मिक कोष का हुआ गठन, सामुदायिक मदद से नब्बे हज़ार की धनराशि हुई एकत्र।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
तकनीकी कारणों से रामनगर के उभरते खिलाड़ी अमन कुमार का चीन जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है।ज्ञातव्य रहे कि पेंटाथोलोन खेल के लेजर रन में उत्तराखंड से 14 खिलाड़ियों को चाइना जाना था परंतु तकनीकी कारणों से सिर्फ 4 खिलाड़ी ही जा पा रहे हैं।अमन कुमार सरकारी स्कूल से अकेला प्रतिभागी विद्यार्थी था।
“नेकी की दीवार” संस्था की पहल पर नब्वे हज़ार का आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ है। जिसके लिए संस्था सभी मददगारों का बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करती है। हालांकि अमन के मुख्य कोच श्री दयाल फर्सवान जी का कहना है कि भविष्य में देहरादून में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों में अमन के लिए अच्छी संभावनाएं हैं।
जमा धनराशि के बाबत संस्था ने तय किया है कि उपरोक्त धनराशि से भविष्य में अमन समेत रामनगर के आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद उभरते खिलाड़ियों को इस धनराशि से मदद की जाएगी।उपरोक्त निर्णय एक बैठक में लिया गया।बैठक में तारा चन्द्र घिल्डियाल,अतुल मेहरोत्रा,भुवन शर्मा,नवेंदु मठपाल,नंदराम आर्य,सुभाष गोला,अमन कुमार मौजूद रहे।