टूटी बेयरिंग से पिकअप और कार की टक्कर में एक की मौत।

ख़बर शेयर करें -

टूटी बेयरिंग से पिकअप और कार की टक्कर में एक की मौत।

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

वाराणसी के फुलवरिया ओवरब्रिज पर कुम्हारपुरा के समीप गुरुवार की भोर एक पिकअप बेयरिंग टूटने के कारण खड़ी थी। पिकअप में पीछे से आई  एक कार टकरा गई।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाएं भी बन रहीं कच्ची शराब तस्करी का हिस्सा, पुलिस ने किया पर्दाफाश।

 

 

हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस ने तीनों घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचवाया।ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान कार सवार सोनभद्र के राबर्ट्सगंज निवासी सनव्वर के पुत्र जावेद अहमद की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन से पहले नैनीताल पुलिस एक्शन मोड में, अवैध शराब जब्त।

 

 

घायल साहिल और सिबली का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। हादसे से संबंधित दोनों वाहनों को कैंट थाने की पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मृतक और घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।