झोपड़ी में लगी आग, झुलसकर बच्चे की हुई मौत।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

कुशीनगर नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सौरहा खुर्द गांव के पिपरपाती टोला स्थित एक रिहायशी झोपड़ी में बुधवार को आग लग गई। इसकी चपेट में आकर पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। गृहस्थी का पूरा सामान भी जलकर नष्ट हो गया। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका। बच्चे की मौत के बाद से उसके परिवार में चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत 01 वारंटी को किया गिरफ्तार।

 

 

जानकारी के अनुसार सौरहा खुर्द गांव के पिपरपाती टोला निवासी रामाश्रय की पुत्री बबिता पांच साल के बेटे चंदन के साथ दो महीने पहले मायके आई है। बुधवार को चंदन घर के अंदर सो रहा था। दोपहर में करीब 12 बजे उनकी रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटें उठते देख लोगों के होश फाख्ता हो गए। ग्रामीण आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। घरवाले भी झोपड़ी से निकलकर भाग निकले, लेकिन किसी को इस बात का ध्यान नहीं था कि पांच साल का चंदन झोपड़ी में सो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्रदेश भर में किस दिन होगी आयोजित देखिये पूरी खबर। 

 

 

पछुआ हवा के बीच लोगों ने काफी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का पूरा सामान जल चुका था। झोपड़ी का मलबा हटाया गया तो चंदन का जला हुआ शव बिस्तर पर पड़ा था। बबिता अपने पांच साल के बेटे का शव देखकर अवाक रह गई। घरवालों ने काफी प्रयास के बाद उसे संभाला। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर एसडीएम सदर महात्मा सिंह व क्षेत्रीय विधायक विवेकानंद पांडेय भी पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *