कैंची धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब, नैनीताल पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल, 14 जून 2025।
श्री नीम करौली बाबा जी के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को कैंची धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु बाबा के दर्शन और संध्या आरती में शामिल होकर श्रद्धा और भक्ति में डूबे नजर आए।
मंदिर परिसर से लेकर बाहरी सड़कों तक “बोलो नीम करौली बाबा की जय” के जयघोष गूंजते रहे, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए नैनीताल पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने कानून-व्यवस्था, यातायात और पार्किंग प्रबंधन के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।
🔹 वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी के साथ ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया जा रहा है।
🔹 बीडीएस टीम, डॉग स्क्वॉड और ड्रोन की सहायता से संवेदनशील स्थानों पर सतत निगरानी रखी जा रही है।
🔹 श्रद्धालुओं की मदद के लिए 112 सेवा और स्थानीय सहायता नंबरों पर 24 घंटे पुलिस सहायता उपलब्ध है।
पुलिस की अपील
श्रद्धालुओं से नैनीताल पुलिस ने अपील की है कि वे निर्धारित रूट, पार्किंग स्थलों का उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें। किसी भी परेशानी पर तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी या हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करें।
📞 सहायता नंबर: 112, 9411112979, 9412087770
— मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस

