भगवान बाल्मीकि के जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा।

ख़बर शेयर करें -

भगवान बाल्मीकि के जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर। भगवान बाल्मीकि जन्मोत्सव पर मौहल्ला बम्बाघेर व खताड़ी के बाल्मीकि सामाज के द्वारा नगर मे भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया किया गया जिसमे महर्षि बाल्मीकि व लव कुश की झॉकियो की छठा देखते ही बनती थी। गुरूवार को मौहल्ला बम्बाघेर मे महर्षि बाल्मीकि शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष व भाजपा नेता भगीरथलाल चौधरी, विशिष्ठ अतिथि सांसद प्रतिनिधि इन्दर रावत, सामासेविका याना खान, डॉ. जफर सैफी के द्वारा किया गया। इस मौके पर हीरा आजाद बैण्ड की मनमोहक धुनो के साथ निकली शोभायात्रा मे महर्षि बाल्मीकि व लवकुश की झॉकियॉ, अखाड़ा व भागड़ा आकर्षण का विषय रहा।

यह भी पढ़ें 👉  “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत ढोंगी बाबाओं पर नैनीताल पुलिस की सख्त कार्यवाही।

 

 

इस मौके पर महर्षि बाल्मीकि शोभायात्रा आयोजन समिति के अध्यक्ष शुभम् उत्तम, महामंत्री गौरव कुमार, प्रिसं कुमार, सचिव संरक्षक हरलाल, उपाध्यक्ष राजकुमार रोनी, प्रचार मंत्री आकाश उत्तम, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार, मनीष कुमार, रामू कुमार, प्रमोद कुमार उत्तम, विक्की उत्तम, आकाश उत्तम, विक्की उत्तम, अमित उत्तम, डब्बल गोला, गौहर अली आदि आदि मौजूद रहे। मौहल्ला खताड़ी से निकली भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा का शुभारंम मोके पर समाजसेविका याना खान, सभासद भुवन डंगवाल, भाजपा नगराध्यक्ष मदन जोशी, भाजपा नेता संजय बिष्ट,

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से श्रावणी मेले का किया शुभारंभ।

 

 

 

शोभायात्रा कमेटी अध्यक्ष मोहित चौधरी, उपाध्यक्ष विशाल, महामंत्री दीपक भीम, सचिव रजत राज, उपसचिव तरून बाल्मीकि, संगंठन मंत्री सुशील कुमार, कोषाध्यक्ष नानू रजत, सचिन कुमार, प्रचारमंत्री राहुल राज, मीडिया प्रभारी जॉन मसीह, विनोद चौधरी, राकेश कुमार, चॉद बाबू, भूरा लाल, दीपक बल्लू, विकास बाल्मीकि, लक्की लाल, कुनाल रत्नागर, अमन कुमार, सौरभ चौधरी, विवेक लाल, अनुप अक्की, विशाल नीलू, राजकुमार, विनोद, सतीश, रंजीत, पवन, जीत बाबू, अंकितराज आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल अरूण कुमार सैनी, एसएसआई फर्स्ट मौ. यूनूस, एसएसआई सेकेण्ड मनोज सिंह नयाल के नेतृत्व मे पुलिस की चाक चौबन्द व्यवस्था रही तथा नगर पालिका प्रशासन के द्वारा विशेष सफाई व्यवस्था की गयी।