सभासद द्वारा किया गया किन्नर समाज का भव्य स्वागत।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनगर किन्नर समाज द्वारा सम्मेलन दिनांक 6 फ़रवरी से 14 फ़रवरी तक रामनगर मे किया जा रहा है,जिसमे किन्नर समाज के कई लोग व किन्नर अन्य शहरो व राज्यों से सम्मलित हुए है,आयोजित कार्यक्रम मे आज किन्नर समाज द्वारा रामनगर शहर मे भव्य जुलुस का आयोजन किया गया,जुलुस का नेतृत्व शहर की सबसे पुरानी किन्नर रेशमा द्वारा किया गया, जुलुस पुरे शहर मे घूमते हुवे बालाजी मंदिर पहुंचा, बालाजी मंदिर पहुँचने से पहले सभासद भुवन सिंह डंगवाल (पूर्व सैनिक) व उनके मित्रो द्वारा कोसी रोड कुमार फनीचर पर जुलुस का फुल बरसाकर व पानी पिला कर भव्य स्वागत कार्यक्रम किया गया,कार्यक्रम मे उनके साँथ मंगल सिंह, तेजश्वर घुगत्याल,परवीन पटवाल,मुजाहिद ओवेसी,मनीष कुमार,मनोज कुमार, सोनू, संजय आदि अन्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में की जनसुनवाई, जनता की समस्याएं सुन दी त्वरित समाधान के निर्देश

 

 

सभासद द्वारा बताया गया यह समाज आज के राजनैतिक जनप्रतिनिधियों और उन सभी लोगो के लिए प्रेरणास्रोत है जो लोगो को जनमानस को धर्म के आधार पर बांटते है, आज किन्नर याना खान और रेशमा द्वारा बालाजी मंदिर मे घंटा चढ़ाते हुए यह बात समाज के लोगो तक पहुंचाई की सबसे बढ़ा धर्म इंसान है, इंसान ही इंसान के काम ना आये तो क्या समाज क्या धर्म और क्या जाति, आज किन्नर समाज द्वारा भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर मंदिर मे घंटा चढ़ाया गया,ततपश्चात जुलुस कोसी रोड से होता हुवा आगे बढ़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *