“मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास दर्दनाक हादसा: पांच छात्रों की मौत, एक छात्रा गंभीर घायल”
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
मसूरी में दर्दनाक हादसे की खबर सुबह-सुबह सामने आई, जिसमें पांच छात्रों की जान चली गई। एक छात्रा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। दर्दनाक हादसे की तस्वीरें विचलित करने वाली है। हादसा मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास हुआ। शनिवार सुबह करीब पांच बजे वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।
हादसे में चार छात्रों और एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। वाहन में कुल छह लोग सवार थे।शहर कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई।