कांग्रेसको छोड़ कर भारी संख्या में लोगों ने आप की सदस्यता ग्रहण की।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय- सह सम्पादक

3 फरवरी 2022 बसपा कांग्रेसको छोड़ कर भारी संख्या में लोगों ने आप की सदस्यता ग्रहण की रामनगर नैनीताल आम आदमी पार्टी क्षण विधानसभा क्षेत्र रामनगर कार्यालय पैठपडाव में नवीन नैथानी वाह गौरव रावत प्रदेश सचिव युवा प्रकोष्ठ तथा शैफाली नगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ की मौजूदगी में 15 से 20 लोगों द्वारा बसपा व कांग्रेस को अलविदा कर आप का दामन थामा।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की योग टीम उपविजेता बनी।

आप की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मोहम्मद वसीम अरमान मोहम्मद शमी मोहम्मद रिजवान रेहान खान अतीक उर रहमान मोहम्मद फरीद मोहम्मद अकरम मुनव्वर हुसैन मोहम्मद सलीम नूर भाई लईक अहमद जलील अहमद तथा देवेंद्र कुमार नीरज कुमार सहित आदि लोगों ने सदस्यता ग्रहण की जिन्हें फुलवा माला उसके साथ पार्टी की नीति बताते हुए उनका स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन दिनेश चंद्र वह तनवीर सलमानी ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर सभी साथियों को इस बार चलेगी झाड़ू और माननीय केजरीवाल की नीति को लेकर घर घर जाने का आव्हान किया तथा माननीय शिशुपाल सिंह रावत को विजय बनाकर गरीबों के लिए कार्य करने का आह्वान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *