मालधन चौकी प्रभारी ने की बड़ी कार्यवाही कच्ची शराब माफियाओं में मचा हड़कम्प।

ख़बर शेयर करें -

संवाददाता- सलीम अहमद साहिल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार चलाये जा रहे अवैध नशे के खिलाफ अभियान के तहद आज पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी कोतवाल रामनगर अरुण कुमार सैनी के निर्देशन रामनगर में चल रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहद मालधन चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह मेहता ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मालधन क्षेत्र के तुमड़िया डैम फ़ास्ट में छापामारी के दौरान अवैध कच्ची शराब की भट्टी को नष्ट करते हुए कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त किए जा रहे हैं लगभग 3000 ली0 लहन को भी नष्ट कर दिया हैं आपको बताते चलें कि अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध एसएसपी नैनीताल द्वारा संपूर्ण नैनीताल जनपद स्तर पर वृहद अभियान चला रखा है उपरोक्त अभियान के अंतर्गत कार्यवाही के दौरान सूचना प्राप्त हुई की मालधन क्षेत्र अंतर्गत तुमड़िया डैम फ़ास्ट के ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब की भट्टियां संचालित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एडीजी अपराध एवं कानून-व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने की अपराध समीक्षा — “तीन वर्ष से अधिक लंबित विवेचनाएं अस्वीकार्य”

 

 

 

जिस पर मालधन चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह मेहता के नेतृत्व में तुमड़िया डैम फ़ास्ट में गांव क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ औचक छापामारी की गई और अवैध कच्ची शराब की भट्टियों को नष्ट किया गया। भूपेंद्र सिंह मेहता की इस कार्यवाही ने अवैध शराब माफियाओं में हड़कम्प मचा दिया है साथ क्षेत्र की आम जनता मालधन चौकी प्रभारी की इस बड़ी कार्यवाही की सराहना कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार बच्चों की सुरक्षा और जन स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है- पुष्कर सिंह धामी।

 

 

 

छापेमारी के दौरान उ0नि0 भूपेंद्र सिंह मेहता चौकी प्रभारी मालधन चौड़ कोतवाली रामनगर कॉन्स्टेबल अशोक कंबोज, कॉन्स्टेबल गोविंद सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *