डीआईजी कुमाऊं के निर्देश पर शराबियों के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही ।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

काशीपुर में पुलिस डीआईजी कुमाऊं के निर्देश पर तीन जिलों की गठित संयुक्त 4 टीमों ने काशीपुर कोतवाली, कुंडा और आईटीआई थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आज शाम शराब के दर्जनों छोटे बड़े ठिकानों पर छापेमार कार्यवाही करते हुए 15 दर्जन के करीब शराबियों को हिरासत में लेकर कोतवाली लाकर चेतावनी देकर उनका पुलिस एक्ट के तहत चालान कर छोड़ दिया। पूरे मामले में मीडिया से बात करते हुए एसपी अभय सिंह काशीपुर ने बताया कि कुमाऊं के डीआईजी नीलेश आनंद भरने के निर्देश पर पर्वतीय और कुमाऊं के ऊधम सिंह नगर, अल्मोड़ा और चम्पावत जिले की एक एंटी न्यूसेंस स्क्वायड नामक संयुक्त टीम बनाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  पीएनजी कॉलेज के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से बताया सूचना का अधिकार अधिनियम का महत्व।

 

 

टीम के द्वारा ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म चलाया जा रहा है,। जिसके तहत ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है जोकि ठेली, फड़, रेहड़ी, फ़ास्ट फ़ूड के ठिकानों पर गलत तथा अवैध तरीके से बैठाकर लोगों को शराब पिलाते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही के लिए 4 टीमों का गठन किया गया था। टीमों ने काशीपुर कोतवाली, कुंडा थाना और आईटीआई थाने के अलग अलग स्थानों से कुल 170 लोगों को हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का शुभारंभ, 12 टीमों ने लिया भाग।

 

 

बाद में सभी का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर भविष्य में पुनरावृत्ति न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *