रोशनी पाण्डेय – सह संपादक
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उप चुनाव लडने से पहले ही चंपावत जिले में बडा प्राशसनिक फेरबदल किया गया है। सरकार ने बीते शुक्रवार को आई ए एस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें महत्वपूर्ण यह है कि चंपावत में सम्पन्न होने जा रहे विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर यहां के जिलाअधिकारी और अपर जिलाधिकारी का तबादला कर दिया गया है। तबादलों की जारी सूची के मुताबिक जिलाअधिकारी चंपावत विनीत तोमर को प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन बनाया गया है। केएमवीएन के निदेशक नरेंद्र भंडारी को चंपावत का जिलाअधिकारी बनाया गया है।अपर जिला अधिकारी चमोली हेमंत वर्मा को अपर जिलाधिकारी चंपावत की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही अपर जिला अधिकारी चंपावत शिवकरण द्विवेदी को अपर जिलाधिकारी चमोली बनाया गया है।
उत्तरकाशी के डीएम मयूर दीक्षित को डीएम रुद्रप्रयाग बनाया गया है। नगर निगम देहरादून के आयुक्त अभिषेक रुहेला को डीएम उत्तरकाशी बनाया गया है।अपर सचिव ऊर्जा रंजना राजगुरु को परियोजना निदेशक, उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी बनाया गया है। नैनीताल के डीएम धीरज गब्र्याल को निदेशक एमवीकेवी एन और उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।