टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ और ज्वाइंट कमिश्नर स्मिता व राज्यकर अधिकारियो के साथ एक बैठक राज्यकर कार्यालय में संपन्न हुई।

ख़बर शेयर करें -

टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ और ज्वाइंट कमिश्नर स्मिता व राज्यकर अधिकारियो के साथ एक बैठक राज्यकर कार्यालय में संपन्न हुई।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ और ज्वाइंट कमिश्नर स्मिता व राज्यकर अधिकारियो के साथ एक बैठक राज्यकर कार्यालय छोई रामनगर में संपन्न हुई। जिसमे बार के अधिवक्ताओ द्वारा ज्वाइंट कमिश्नर का राज्यकर कार्यालय रामनगर में आगमन पर स्वागत किया गया तथा रामनगर में आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं से ज्वाइंट कमिश्नर को अवगत कराया गया और रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा निम्न बातों की मांग की गयी।

 

 

 

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

1. राज्यकर कार्यालय छोई रामनगर के अधिकांश सीसी टीवी कैमरे काफी समय से चालू नहीं है जिससे राज्यकर कार्यालय की सुरक्षा को भी खतरा है इसी सुरक्षा की दृष्टिकोण से समस्त सीसी टीवी कैमरे दुरुस्त कराये जाए इसके आंतरिक सीसी टीवी मुख्य द्वार से लेकर प्रवेश द्वार तक लगे सभी सीसी टीवी कैमरे चालू किये जाए ताकि प्रांगण की सुरक्षा बनी रहे।

 

 

 

 

2. राज्यकर कार्यालय छोई में केन्टीन की व्यवस्था करायी जाए जिस से बाहर से आने वाले अधिवक्ताओ और व्यपारियो को चाय नाश्ते आदि की व्यवस्था बन सके।

 

3. हर तीन माह में कुमांऊ मंडल के वरिष्ट अधिकारियो और बार एसोसिएशन सम्मान कार्यक्रम स्थापित किये जाये ताकि बार एंड बेंच की दूरी को कम किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

 

 

4. राज्यकर कार्यालय द्वारा जो नोटिस व्यापारियों को उनकी ई-मेल पर भेजे जाते है उन नोटिसो को व्यापारियों के कार्यस्थल पर तामील कराये जाएँ साथ ही समय – समय पर विभिन्न सर्कुलर की सूचना मंडल से राज्यकर कार्यलय को मिलती रहे।

 

 

 

 

बार के अध्यक्ष पूरन चंद पाण्डे, सचिव मौ० फ़िरोज़ अंसारी व बार के समस्त अधिवक्ताओ द्वारा जीएसटी में आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओ पर संक्षिप्त वार्ता की गयी जिसमे ज्वाइंट कमिश्नर द्वारा जीएसटी काउन्सिल द्वारा व्यपारियो के हित में किये गये विभिन्न प्रकार के लाभों के बारे में बताया और कहा गया कि यदि किसी भी अधिवक्ता / व्यापारी को किसी भी प्रकार की कोई विभाग्य या अन्य कोई भी समस्या आती है तो वह तुरंत संपर्क कर सकता है उन समस्याओ का जल्द ही समाधान किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, सभी अधीनस्थों को प्रभावी जनशक्ति प्रबंधन के दिए निर्देश**कहा–नशे पर नकेल और पीड़ितों की शिकायतों का समाधान रहे हमारी प्राथमिकता*

 

 

रामनगर टैक्स बार की ओर से ज्वाइंट कमिश्नर स्मिता को बार की डायरी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उक्त बैठक में रामनगर टैक्स बार के अध्यक्ष पूरन चंद पाण्डे, सचिव मौ० फ़िरोज़ अंसारी, गुलरेज़ रजा, भोपाल सिंह रावत, प्रबल बंसल, गौरव गोला, रोहित महेश्वरी, मनोज बिष्ट, मनोज अग्रवाल सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।