जल की व्यवस्था को मेयर रामपाल सिंह को सौंपा ज्ञापन।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय -सह सम्पादक

 रुद्रपुर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के महामंत्री रंजीत सागर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर निगम रुद्रपुर के महापौर रामपाल सिंह को ज्ञापन सौंपकर शहर की खास मंडी आदर्श कालोनी में जल की व्यवस्था की मांग की। उन्होंने मेयर रामपाल सिंह को बताया कि घास मंडी मे पीने योग्य पानी की खौर समस्या बनी हुई है। जिसके चलते वार्ड वासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने स्थानीय वार्ड में पीने योग्य शुद्ध जल की व्यवस्था के लिए मेयर रामपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी की वारदात का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को दबोचा।

 

जिस पर मेयर रामपाल सिंह ने तत्काल प्रभाव से कारवाई करते हुए नगर निगम के एस आई उदय वीर को उक्त वार्ड में पीने योग्य शुद्ध जल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।इस दौरान मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि जन समुदाय की हर समस्या का निराकरण उनकी प्रथम प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि घास मंडी में पीने योग्य शुद्ध जल के लिए नगर निगम उचित व्यवस्था करेगा। उन्होंने कहा कि जन समुदाय की किसी भी समस्या को अनदेखी नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  पंचम वित्त आयोग की संस्तुतियों पर सीएम धामी की बड़ी मंजूरी — 768.31 करोड़ की धनराशि जारी

 

जन समुदाय की हर समस्या को लेकर निगम प्रशासन चिंतित हैं।निगम को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय से पहले किया जाएगा।इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के युवा नेता रंजीत सागर,दीपक कुमार, मोहित सागर, किरन पाल सिंह, रिंकू सागर,सुनील कुमार सिंह, रविन्द्र सागर,शिव सागर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *