महात्मा गांधी के फोटो को सरकारी कार्यालयों में पुनर्स्थापित करने की मांग करते हुए उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल के माध्यम से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान को ज्ञापन भेजा।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पांडेय – सह संपादक 

रामनगर  18 जुलाई 2022 उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने पंजाब एवं दिल्ली सरकार द्वारा सरकारी कार्यालयों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र को हटाने के आदेश को तत्काल वापस लेने तथा ससम्मान महात्मा गांधी के फोटो को सरकारी कार्यालयों में पुनर्स्थापित करने की मांग करते हुए उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल के माध्यम से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान को ज्ञापन भेजा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं उनके विचार हमारे राष्ट्र की पहचान है।

यह भी पढ़ें 👉  *ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन में एसएसपी मीणा की टीम का बड़ा एक्शन — स्कॉर्पियो कार से पकड़ा 45 किलो अवैध गांजा, 01 गिरफ्तार*

विश्व के अधिकांश देशों ने भी महात्मा गांधी जी के विचार सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह को आत्मसात किया है, ऐसे में गांधी आंदोलन से अस्तित्व में आई आम आदमी पार्टी के द्वारा उनके चित्रों को सरकारी कार्यालयों, संस्थानों से हटाना सत्य अहिंसा, सत्याग्रह के रास्ते को नकारना है जो लोकतंत्र के लिए, गणतंत्र के लिए ठीक नहीं है। ज्ञापन देने वालों में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी, देव भूमि विकास मंच के संयोजक मनमोहन अग्रवाल, वन ग्राम संघर्ष समिति के संयोजक चिंताराम,  उपपा नैनीताल जिला महासचिव लालमणि, मोहन सिंह सजवान, सुनील पर्नवाल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *