युवाओं ने बंजर पड़े पर्यटन पिकनिक पार्क का सफाई कर दिया जागरूकता का संदेश।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

आज बुधवार भीमताल झील किनारे बने पंडित दीन दयाल पार्क की झाड़ी काटने एवं पार्क में फैले कूड़ा-करकट,गंदगी, पन्निया, प्लास्टिक को उठाने का कार्य दर्जनों युवाओं ने मिलकर किया एवं कूड़े का निस्तारण कर पर्यटन पार्क एवं झील को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाने का जागरूकता संदेश दिया गया, टीम में सभी युवाओं ने बोट स्टेंड, झील के किनारे और पार्क में 4 घंटा झाड़ी कटाई फैले कूड़े को उठाकर स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया और डेढ दर्जन कट्टा कूड़ा-प्लास्टिक पार्क से बाहर निकाला, साथ ही स्थानीय युवक एवं बोट स्टेंड से जुड़े तमाम युवको ने पार्क सफाई कार्यक्रम का मोर्चा सम्भाला।

यह भी पढ़ें 👉  देवखड़ी नाले में बाढ़ की मॉक ड्रिल: आपदा प्रबंधन की तत्परता से सफल रहा राहत-बचाव अभ्यास।

 

 

 

बोट स्टैंड से जुड़े लोगों ने पार्क की रंग पुताई, रैलिंग, बैंच निर्माण, बंद लाइट को जलाने की नगर पंचायत से मांग की है साथ ही झील प्रेमी सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र ब्रजवासी ने नगर प्रशासन एवं जिला प्रशासन से पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए बजट की मांग की है और पार्क की नियमित सफाई करने के लिए नगर पंचायत से निवेदन किया है इसके अलावा झील से जुड़े विभागों से झील की सफाई के लिए विशेष अनुरोध किया है साथ ही नगर की जनता एवं झील से जुड़े व्यवसाइयों से स्वच्छता बनाए रखने कि अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  दिनदहाड़े चोरी करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, जेवर, तमंचा और बाइक बरामद।

 

 

सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने बताया की आगे भी सफाई का अभियान समय-समय पर जागरूकता के लिए शहर में चलाया जाएगा। आज के स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में हरेंद्र सिंह रावत, झील प्रेमी सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी, हर्षित रौतेला, विनोद पांडेय, धर्मेंद्र पांडेय, नजर खान, मोहन बिष्ट, एजाज उल्ला, उमेश परगाई, राहुल कुमार, भीम, परवेश कुमार, हिमांशु आदि दर्जन भर युवा बोट स्टेंड से जुड़े लोग थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *