नाबालिग प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर की अपनी जीवन लीला समाप्त।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

करछना क्षेत्र के बसरिया गांव में रहने वाले प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। दोनों नाबालिग थे और एक दिन पहले किशोरी के घरवालों ने दोनों को जमकर फटकार लगाई थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  घटना शाम चार बजे के करीब हुई। बसरिया गांव स्थित रेलवे ट्रैक के आसपास स्थित खेतों में लोग काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि एक किशोर व किशोरी घूमते हुए रेलवे ट्रैक के पास पहुंचे और बातें करने लगे। ट्रेन आने पर अचानक किशोरी ट्रैक पर कूद गई। अगले ही पल किशोर भी ट्रेन के आगे कूद गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोग पहुंचे और इसके बाद सूचना पर पुलिस व परिजन भी आ गए।

किशोर की शिनाख्त रूपचंद्र पटेल (16) के रूप में हुई। किशोरी के माता-पिता की मौत हो चुकी है। उसके तीन भाई हैं, जिनमें से एक बड़ा और दो उससे छोटे हैं। वह कक्षा सात की छात्रा थी, जबकि किशोर भट्ठे पर काम करता था। मौके पर पहुंचे लोगों में चर्चा रही कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे। शनिवार को लड़की के घरवालों ने साथ देखने पर उन्हें जमकर फटकार लगाई थी।

यह भी पढ़ें 👉  साँवल्दे में महिला को मारने वाले बाघ के शक में नर बाघ पकड़ा गया, डीएनए जांच जारी।

कुछ देर बाद किशोर भट्ठे पर काम करने के बहाने और किशोरी स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकल गई। शाम चार बजे के करीब जब रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी की घटना हुई तो लोग स्तब्ध रह गए। इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने बताया कि घरवाले ज्यादा कुछ बता नहीं पाए हैं। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  *रील्स में बयान, हकीकत में जेल, आस्था व महिलाओं पर टिप्पणी पड़ी भारी* *सोशल मिडिया में फेम की चाहत ने दिया ज्योति अधिकारी को 14 दिन की सज़ा*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *